हॉट एयर बैलून हादसा, रस्सी टूटने से 80 फीट ऊंचाई से गिरा कर्मचारी, दर्दनाक मौत...

- Rohit banchhor
- 10 Apr, 2025
पुलिस और प्रशासन इस बात की जांच कर रहे हैं कि हादसे की जड़ में तकनीकी खामी थी या मानवीय चूक।
Rajasthan News : बारां। राजस्थान के बारां जिले में गुरुवार सुबह 35वें स्थापना दिवस समारोह के दौरान एक हॉट एयर बैलून शो उस वक्त मातम में बदल गया, जब एक कर्मचारी की 80 फीट की ऊंचाई से गिरकर दर्दनाक मौत हो गई। मृतक वासुदेव खत्री 40 वर्ष जो कोटा का निवासी था और बैलून ऑपरेटर कंपनी का विशेषज्ञ कर्मचारी था, इस हादसे का शिकार बना। यह घटना खेल संकुल मैदान पर हुई, जहां सैकड़ों लोग इस रोमांचक शो को देखने जमा थे।
Rajasthan News : बता दें कि सुबह करीब 7 बजे तीसरे राउंड से पहले ट्रायल के दौरान यह हादसा हुआ। वासुदेव बैलून को जमीन से बांधे रखने वाली रस्सी पकड़े हुए था। अचानक हवा का दबाव बढ़ने से बैलून तेजी से ऊपर उठा और रस्सी पर अत्यधिक खिंचाव पड़ गया। संतुलन बिगड़ने से रस्सी टूट गई और वासुदेव करीब 80 फीट की ऊंचाई से सीधे जमीन पर आ गिरा। प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि यह सब कुछ ही सेकंड में हुआ। मौके पर मौजूद लोग उसे तुरंत बारां जिला अस्पताल ले गए, लेकिन डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
Rajasthan News : पहले दो राउंड सफल, तीसरे में हादसा-
हादसे से पहले बैलून ने दो राउंड सफलतापूर्वक पूरे किए थे। पहले राउंड में स्थानीय विधायक राधेश्याम बैरवा ने भी बैलून की सवारी की थी। तीसरे राउंड में स्कूली बच्चों को सैर कराने की योजना थी, लेकिन उससे ठीक पहले ट्रायल के दौरान यह दुखद घटना हो गई। चश्मदीदों का कहना है कि जैसे ही बैलून में हवा भरी गई, रस्सी पर दबाव बढ़ा और वह जवाब दे गई, जिससे हादसा हो गया। बताया जाता है कि वासुदेव खत्री को हॉट एयर बैलून संचालन में 20 साल का अनुभव था, लेकिन सुरक्षा के अभाव ने उनकी जान ले ली। पुलिस और प्रशासन इस बात की जांच कर रहे हैं कि हादसे की जड़ में तकनीकी खामी थी या मानवीय चूक।