GST Raid : छत्तीसगढ़ हार्डवेयर में जीएसटी का छापा, 1 हफ्ते में दूसरी रेड से व्यापारियों में मचा हड़कंप...

- Rohit banchhor
- 24 Mar, 2025
यह पिछले एक हफ्ते के भीतर शहर में जीएसटी विभाग की दूसरी बड़ी रेड है, जिससे व्यापारियों में हड़कंप मच गया है।
GST Raid : राजनांदगांव। जिले के खैरागढ़ शहर के दाऊचौरा इलाके में स्थित छत्तीसगढ़ हार्डवेयर में सोमवार सुबह जीएसटी विभाग की 9 सदस्यीय टीम ने छापेमारी की। टैक्स चोरी और अनियमितता की शिकायतों के आधार पर की गई इस कार्रवाई में अफसरों ने दोपहर से लेकर देर रात तक दस्तावेजों की गहन जांच की। यह पिछले एक हफ्ते के भीतर शहर में जीएसटी विभाग की दूसरी बड़ी रेड है, जिससे व्यापारियों में हड़कंप मच गया है।
GST Raid : बता दें कि क्लोजिंग मंथ के चलते जीएसटी विभाग ने अपनी कार्रवाई को तेज कर दिया है। सूत्रों का कहना है कि विभाग की लिस्ट में शहर के कई अन्य व्यापारियों के नाम भी शामिल हो सकते हैं, जिन पर आने वाले दिनों में कार्रवाई संभव है। एक हफ्ते में लगातार दूसरी रेड ने व्यापारी समुदाय में चिंता बढ़ा दी है।
GST Raid : अधिकारियों ने छत्तीसगढ़ हार्डवेयर में मौजूद रिकॉर्ड्स और बिलों की जांच की, ताकि टैक्स चोरी या अनियमितता के सबूतों का पता लगाया जा सके। इस कार्रवाई से जुड़े विस्तृत नतीजे अभी सामने नहीं आए हैं, लेकिन माना जा रहा है कि यह जांच आगे भी जारी रह सकती है।