Breaking News
Download App
:

डोनाल्ड ट्रंप ने भारतीय मूल के काश पटेल को FBI चीफ किया नियुक्त, जानिए उनके करियर के बारे में

Indian-origin Kash Patel appointed as FBI Director by Donald Trump, set to assume office in January 2025.

नई दिल्ली/वाशिंगटन: अमेरिका के नवनिर्वाचित राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने भारतीय मूल के अमेरिकी काश पटेल को एफबीआई के नए निदेशक के रूप में नामित किया है। काश पटेल, जो ट्रंप के करीबी मित्र भी माने जाते हैं, 20 जनवरी 2025 को ट्रंप के राष्ट्रपति पद की शपथ लेने के बाद इस पद पर कार्यभार संभालेंगे।


ट्रंप ने काश पटेल की की सराहना

ट्रंप ने शनिवार रात एक पोस्ट में काश पटेल की सराहना करते हुए लिखा, "मुझे यह घोषणा करते हुए गर्व हो रहा है कि कश्यप 'काश' पटेल FBI के अगले निदेशक के रूप में काम करेंगे। काश एक शानदार वकील, अन्वेषक और 'अमेरिका फर्स्ट' सेनानी हैं, जिन्होंने अपने करियर को भ्रष्टाचार को उजागर करने, न्याय की रक्षा करने और अमेरिकी लोगों की सुरक्षा सुनिश्चित करने में बिताया है।"


ISIS और बगदादी से लेकर अन्य आतंकवादी नेताओं के खिलाफ उनकी भूमिका

बता दें कि डोनाल्ड ट्रंप ने अपने पिछले कार्यकाल के दौरान काश पटेल को कई महत्वपूर्ण जिम्मेदारियां सौंपी थीं। काश पटेल ने आतंकवादी संगठन ISIS और अल-बगदादी, कासिम अल-रिमी जैसे अल-कायदा के नेताओं के खात्मे में अहम भूमिका निभाई थी। इसके अतिरिक्त, काश पटेल ने अमेरिकी राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार और वरिष्ठ वकील के रूप में इंटेलिजेंस पर हाउस परमानेंट सेलेक्ट कमेटी में भी कार्य किया था।


काश पटेल का भारतीय मूल और शैक्षिक सफर

काश पटेल के माता-पिता गुजराती भारतीय हैं, जो पूर्वी अफ्रीकी देश युगांडा से 1970 के दशक में राजनीतिक अस्थिरता के कारण कनाडा और फिर अमेरिका आकर बस गए थे। काश पटेल के पिता को 1988 में अमेरिकी नागरिकता मिली थी। काश पटेल ने अपनी प्रारंभिक शिक्षा लॉन्ग आइलैंड के गार्डन सिटी हाई स्कूल से की थी।


काश पटेल ने 2002 में यूनिवर्सिटी ऑफ रिचमंड से क्रिमिनल जस्टिस और हिस्ट्री में डिग्री प्राप्त की। इसके बाद 2004 में उन्होंने यूनिवर्सिटी कॉलेज लंदन से इंटरनेशनल लॉ का प्रमाण पत्र प्राप्त किया और 2005 में पेस यूनिवर्सिटी स्कूल ऑफ लॉ से जूरिस डॉक्टरेट की डिग्री हासिल की। कानून की पढ़ाई पूरी करने के बाद, काश पटेल ने एक वकील के रूप में अपने करियर की शुरुआत की।

Popular post

Latest post

You may also like

Subscribe Here

Enter your email address to subscribe to this website and receive notifications of new posts by email.

Join Us