CG Politics: भाजपा की संभाग स्तरीय बैठक आज, प्रदेश प्रभारी नितिन नबीन की मौजूदगी में संगठन और स्थानीय निकाय चुनाव पर होगा मंथन
रायपुर। CG Politics: भाजपा की दो दिवसीय संभाग स्तरीय बैठक 30 नवंबर और 1 दिसंबर को कुशाभाऊ ठाकरे परिसर में बैठक आयोजित की गई है। बैठक में बीजेपी प्रदेश प्रभारी नितिन नबीन भी शामिल होंगे।
CG Politics: पहले दिन आज दोपहर 3.30 बजे बिलासपुर, सरगुजा और बस्तर संभाग पर चर्चा होगी। दूसरे दिन 1 दिसंबर को सुबह 11 बजे रायपुर और दुर्ग संभाग की बैठक होगी। प्रदेश कोर ग्रुप, राष्ट्रीय पदाधिकारी और कार्यसमिति सदस्य, सांसद, विधायक समेत कई पदाधिकारी बैठक में शामिल होंगे।
CG Politics: बैक टू बैक चलेगी बैठक दो दिनों तक भाजपा में चलेगा मंथन का दौर चलेगा। भाजपा के वरिष्ठ नेता बैक टू बैक बैठक करेंगे। आज भाजपा संगठन की बैठक होगी। एक दिसंबर को नगरीय निकाय चुनाव पर मंथन करेंगे।
CG Politics: भाजपा प्रदेश अध्यक्ष किरण देव सहित अन्य पदाधिकारी शामिल रहेंगे। 5 संभागों के जिला अध्यक्ष और महामंत्री बैठक में शामिल होंगे। संगठन की आगामी कार्ययोजना और नगरीय निकाय चुनाव पर चर्चा होगी।