CG News : पुलिया के नीचे मिला युवक का शव, बोरी और कंबल में था लिपटा, पुलिस जांच में जुटी...

- Rohit banchhor
- 29 Mar, 2025
इस रहस्यमय हत्या के मामले में पुलिस ने मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और मामले की गहन जांच शुरू कर दी है।
CG News : कोरिया। छत्तीसगढ़ के बैकुंठपुर में एक सनसनीखेज मामला सामने आया है, जहां कोतवाली क्षेत्र के बड़गांव स्थित कोसाबाड़ी सड़क की पुलिया के नीचे एक युवक का शव बोरी और कंबल में लिपटा मिला है। पुलिस को शनिवार दोपहर मिली सूचना के बाद मौके पर पहुंची टीम ने पाया कि करीब 40 वर्षीय युवक का शव कीड़ों से भरा हुआ है और उसमें से दुर्गंध आ रही है।
CG News : प्रारंभिक जांच में पुलिस को आशंका है कि युवक की हत्या करने के बाद उसके शव को पुलिया के नीचे फेंक दिया गया। पुलिस ने डॉग स्क्वाड की मदद से मौके का मुआयना किया और आसपास के लोगों से मृतक की पहचान करने की कोशिश की, लेकिन अभी तक सफलता नहीं मिली है।
CG News : पुलिस अब सोशल मीडिया के जरिए लोगों से मृतक की पहचान करने की अपील कर रही है साथ ही आसपास के थानों में दर्ज गुमशुदगी के मामलों से मिलान कर रही है। इस रहस्यमय हत्या के मामले में पुलिस ने मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और मामले की गहन जांच शुरू कर दी है।