CG News : छत्तीसगढ़ मूवी के सुप्रसिद्ध कलाकर शिवकुमार दीपक का हुआ निधन, 50 से अधिक फिल्मों में किया था काम...

- Rohit banchhor
- 25 Jul, 2024
CG News : दुर्ग। छत्तीसगढ़िया लोक कला और छत्तीसगढ़ी फिल्मों के प्रसिद्ध कलाकार शिव कुमार दीपक का 91 वर्ष के उम्र में निधन हो गया।
CG News : दुर्ग। छत्तीसगढ़िया लोक कला और छत्तीसगढ़ी फिल्मों के प्रसिद्ध कलाकार शिव कुमार दीपक का 91 वर्ष के उम्र में निधन हो गया। उनका अंतिम यात्रा 26 जुलाई को उनके निवास स्थान पोटियाकला, दुर्ग से दोपहर को निकलेगी।
बता दें कि शिव कुमार दीपक का जन्म 1933 में पोटिया कला, दुर्ग में हुआ था। उनका कला के प्रति झुकाव बचपन से ही था और वे गांव के नाच और रामलीला से प्रभावित होकर अपनी कला यात्रा पर निकल पड़े। उन्होंने गांधी जी की उपस्थिति में स्वतंत्रता संग्राम में भी हिस्सा लिया और ब्रिटिश ध्वज को आग लगाने की घटना में भी शामिल रहे।
CG News : शिव कुमार दीपक ने एकल अभिनय में भी महत्वपूर्ण योगदान दिया। उनके द्वारा रचित प्रमुख एक पात्री नाटकों में शामिल है। जैसे जीवन पुष्प, हरितक्रांती, सौत झगरा, छत्तीसगढ़ी महतारी व छत्तीसगढ़ी रेजीमेंट इन नाटकों को व्यापक सराहना मिली और जीवन पुष्प को 1958 में अखिल भारतीय युवक महोत्सव में प्रदर्शित किया गया, जहां उन्हें पं. जवाहरलाल नेहरू द्वारा सम्मानित किया गया।