Breaking News
:

CG News: छत्तीसगढ़ टेनिस संघ से हटे भूपेश बघेल, डॉ.हिमांशु द्विवेदी बने नए अध्यक्ष, गुरुचरण सिंग होरा बने महासचिव

Bhupesh Baghel removed from Chhattisgarh Tennis Association, Dr. Himanshu Dwivedi became new president, Gurucharan Singh Hora became general secretary

CG News: छत्तीसगढ़ प्रदेश टेनिस संघ की वार्षिक आमसभा 15 अप्रैल को होटल ट्रीटन हुई जिसमें छत्तीसगढ़ टेनिस संघ के अध्यक्ष रहे पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल को हटाकर उनकी जगह डॉ. हिमांशु द्विवेदी को अध्यक्ष बनाया गया, जबकि गुरुचरण सिंग होरा महासचिव

रायपुर। CG News: छत्तीसगढ़ प्रदेश टेनिस संघ की वार्षिक आमसभा 15 अप्रैल को होटल ट्रीटन हुई जिसमें छत्तीसगढ़ टेनिस संघ के अध्यक्ष रहे पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल को हटाकर उनकी जगह डॉ. हिमांशु द्विवेदी को अध्यक्ष बनाया गया, जबकि गुरुचरण सिंग होरा महासचिव चुने गए।


CG News: बता दें कि कांग्रेस की सत्ता प्रदेश में आने के बाद अध्यक्ष विक्रम सिंह सिसोदिया की जगह पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल को बनाया गया था। चुनाव के दौरान ऑल इंडिया टेनिस संघ की ओर से पर्यवेक्षक अनिल धूपर, चुनाव अधिकारी डॉ. अतुल शुक्ला, छत्तीसगढ़ ओलिंपिक संघ के पर्यवेक्षक विजय और खेल एवं युवा कल्याण विभाग की ओर से प्रवेश जोशी मौजूद रहे।


CG News: वार्षिक आमसभा में उपाध्यक्ष अवतार सिंह जुनेजा, उपाध्यक्ष सुशील बालानी, रूपेंद्र सिंह चौहान, जीएस बांबरा, राजेश पाटिल, नरेश गुप्ता निर्वाचित हुए। कोषाध्यक्ष के पद पर एस. बत्रा, सह सचिव के पद पर सुनील सुराना, तरणजीत सिंह होरा, आनंद ठाकुर निर्वाचित हुए। वही कार्यकारिणी सदस्य के रूप में डॉ अजय पाठक, प्रदीप माथानी, प्रकाश कलश, रणधीर सिंह विरदी, चरणजीत सिंग ओबेरॉय, नेल्सन जतिन कुमार, जसप्रीत खनूजा, हेनरी सेंटियागो, मुकेश पिल्ले, गुरमीत सिंह भाटिया, हरमीत सिंह होरा कार्यकारी सदस्य के रूप में निर्वाचित हुए।


CG News: मैं खिलाड़ी अच्छा नहीं हूं, लेकिन इस खेल से मोहब्बत बहुत सच्ची रही: डॉ. हिमांशु द्विवेदी


अध्यक्ष बनने के बाद डॉ. हिमांशु द्विवेदी ने कहा कि आज से 42 साल पहले टेनिस देखना शुरू किया था। तब कभी सोचा नहीं था कि एक दिन किसी प्रदेश के टेनिस संघ का अध्यक्ष बनूंगा। ऐसा शख्स आपके बीच में टेनिस संघ का अध्यक्ष नहीं बन रहा है, जो टेनिस खेल का 'अ', 'क',  भी नहीं जानता हो। मैं खिलाड़ी अच्छा नहीं हूं। शौकिया तौर पर खेलता हूं, लेकिन इस खेल से मोहब्बत बहुत सच्ची रही है।




CG News: डॉ. हिमांशु द्विवेदी ने कहा, अगर क्रिकेट के बाद किसी खेल ने देशभर में सबसे ज्यादा लोगों को आकर्षित किया है, तो वो टेनिस है। छत्तीसगढ़ में टेनिस के क्षेत्र में सराहनीय कार्य हुआ है। अब छोटे शहरों में भी कोर्ट हैं, आधारभूत संरचना है। हमारी कोशिश होगी कि अब ऐसे बच्चे तैयार हों, जो पहले देश का नाम रोशन करें और फिर अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भी भारत की पहचान बनें। यही लक्ष्य लेकर हम आगे बढ़ेंगे।

Popular post

Live News

Latest post

You may also like

Subscribe Here

Enter your email address to subscribe to this website and receive notifications of new posts by email.

Join Us