Breaking News
:

CG News: 870 करोड़ से बस्तर में हाईटेक होगी फोर्स, शाह ने इन प्रस्तावों को दी मंजूरी, मार्च 2026 तक नक्सलवाद खत्म करने की डेडलाइन

CG News: गृहमंत्री अमित शाह के बस्तर का दौरा के बाद रायपुर में आयोजित उच्च स्तरीय बैठक में गृह विभाग ने बस्तर में तैनात बलों को सशक्त करने का खाका पेश किया, जिसे अमित शाह ने स्वीकृति प्रदान की

CG News: गृहमंत्री अमित शाह के बस्तर का दौरा के बाद रायपुर में आयोजित उच्च स्तरीय बैठक में गृह विभाग ने बस्तर में तैनात बलों को सशक्त करने का खाका पेश किया, जिसे अमित शाह ने स्वीकृति प्रदान की

 जगदलपुर। CG News: गृहमंत्री अमित शाह के बस्तर का दौरा के बाद रायपुर में आयोजित उच्च स्तरीय बैठक में गृह विभाग ने बस्तर में तैनात बलों को सशक्त करने का खाका पेश किया, जिसे अमित शाह ने स्वीकृति प्रदान की।


CG News: सूत्रों के अनुसार, बलों के बुनियादी ढांचे को मजबूत करने के लिए 520 करोड़ रुपए और अत्याधुनिक हथियारों, बुलेटप्रूफ जैकेट्स, ड्रोन आदि के लिए 350 करोड़ रुपए खर्च किए जाएंगे। बस्तर में तैनात सीआरपीएफ, डीआरजी और बस्तर फाइटर्स के जवान अब ऐसे उन्नत हथियारों से लैस होंगे, जो नक्सलियों के खिलाफ प्रभावी कार्रवाई में मदद करेंगे।


CG News: अब बुलेटप्रूफ जैकेट पहनकर ऑपरेशन पर जाएंगे जवान



 सरकार ने मार्च 2026 तक नक्सलवाद को जड़ से खत्म करने का लक्ष्य तय किया है। अगले 12 महीनों में नक्सलियों का मुकाबला सबसे मजबूत बलों से होगा। बारिश से पहले सुरक्षा बलों को आधुनिक बनाने की प्रक्रिया तेज की जाएगी। जंगलों में सेना के स्तर के हथियारों और टैंकों के साथ जवान उतरेंगे।


CG News: बस्तर में दिखेगा DRDO और टाटा का बुलेटप्रूफ टैंक


नक्सल मोर्चे पर अब डब्ल्यूएचपी (व्हील्ड आर्मर्ड पर्सनल) टैंक नजर आएगा, जिसे डीआरडीओ और टाटा एडवांस्ड सिस्टम्स लिमिटेड ने मिलकर विकसित किया है। छत्तीसगढ़ के गृहमंत्री विजय शर्मा पहले ही इसकी जानकारी दे चुके थे। अब 14 करोड़ रुपये की लागत से इस टैंक की खरीद को मंजूरी मिल गई है। यह टैंक पूरी तरह बुलेटप्रूफ है और आठ पहियों के साथ दुर्गम व पहाड़ी रास्तों पर आसानी से चल सकता है।


CG News: 75 करोड़ से बनेगा जवानों के लिए अस्पताल


अमित शाह ने जगदलपुर में सुरक्षा बलों के लिए 75 करोड़ रुपए की लागत से अस्पताल बनाने के प्रस्ताव को भी स्वीकृति दी। यह अस्पताल विशेष रूप से नक्सल ऑपरेशन में घायल जवानों के इलाज के लिए तैयार किया जाएगा। साथ ही, पुलिस परिवारों को भी यहां चिकित्सा सुविधा मिलेगी। अस्पताल में प्रदेश के विशेषज्ञ डॉक्टर तैनात होंगे। इसके अलावा, 520 करोड़ रुपये से पुलिस थानों, प्रशिक्षण केंद्रों, प्रशासनिक भवनों और आवासों का निर्माण होगा।


CG News: 350 करोड़ से फोर्स का होगा कायाकल्प


सुरक्षा बलों को अपग्रेड करने के लिए 350 करोड़ रुपए का बजट तय किया गया है। इसमें एके-47 को उन्नत करना, संचार उपकरणों की खरीद, बुलेटप्रूफ जैकेट्स और ड्रोन से बलों को लैस करना शामिल है। नक्सल मोर्चे के लिए खुफिया तंत्र को मजबूत करने के लिए नए भवन और उपकरणों पर करीब 3 करोड़ रुपए खर्च होंगे।

Popular post

Live News

Latest post

You may also like

Subscribe Here

Enter your email address to subscribe to this website and receive notifications of new posts by email.

Join Us