CG Crime : जन्मदिन की धूम के बाद खौफनाक वारदात, पत्नी की हत्या कर 6 माह की बेटी को छोड़ा बिलखता, पति बेटे संग फरार...

CG Crime : कोरबा। जन्मदिन की खुशियां मातम में बदलीं जब कोरबा जिले के रामसागर पारा में एक दिल दहलाने वाली घटना सामने आई। 30 वर्षीय दुर्गा देवी राजपूत की रविवार दोपहर संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। प्रारंभिक जांच में पता चला कि उसकी गला दबाकर हत्या की गई। हत्या का मुख्य संदिग्ध उसका पति राजकुमार राजपूत है, जो अपने दो साल के बेटे को लेकर फरार हो गया, जबकि छह माह की मासूम बेटी को बिस्तर पर बिलखता छोड़ गया।
CG Crime : पुलिस के अनुसार, 12 अप्रैल को दुर्गा का जन्मदिन धूमधाम से मनाया गया था। घर में डीजे की धुनों पर जश्न हुआ, रिश्तेदार और पड़ोसी शामिल हुए। लेकिन अगले ही दिन खुशियां काफूर हो गईं। स्थानीय लोगों ने बताया कि दुर्गा और राजकुमार के बीच अक्सर तनाव रहता था। रविवार सुबह भी दोनों के बीच तीखी बहस हुई। दोपहर में जब बच्चे के रोने की आवाज सुनाई दी, तो पड़ोसियों को कुछ गड़बड़ लगा। घर का दरवाजा बाहर से ताला बंद था।
CG Crime : ताला तोड़कर अंदर पहुंचे तो दुर्गा जमीन पर बेसुध पड़ी थी और उनकी नन्ही बेटी पास में रो रही थी। घटना के समय दुर्गा की मां, जो किन्नर समुदाय से हैं और रोजाना गाने-बजाने के लिए निकलती हैं, काम पर गई थीं। दोपहर करीब 2.15 बजे जब वह लौटीं, तो घर ताला बंद मिला। बेटी की चीख सुनकर उन्होंने पड़ोसियों को बुलाया। दरवाजा तोड़ते ही मंजर देख सभी सन्न रह गए। कोतवाली पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जांच शुरू की। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया, जिसकी रिपोर्ट से हत्या की पुष्टि हुई।
CG Crime : पति पर हत्या का शक, बेटे संग गायब-
पुलिस को शक है कि राजकुमार ने वारदात को अंजाम दिया। वह घटना के बाद अपनी दुकान (शारदा विहार) गया, जहां से कुछ पैसे लिए और ऑटो से बस स्टैंड की ओर रवाना हो गया। उसका मोबाइल, जिसमें दुर्गा का फोन भी शामिल है, शारदा विहार में आखिरी बार ट्रेस हुआ, फिर स्विच ऑफ हो गया। हैरानी की बात है कि वह अपने दो साल के बेटे को भी साथ ले गया, जिसका कोई सुराग नहीं मिला।
CG Crime : सोशल मीडिया से शुरू हुई थी प्रेम कहानी-
जांच में सामने आया कि दुर्गा और राजकुमार की मुलाकात दो साल पहले सोशल मीडिया पर हुई थी। प्यार परवान चढ़ा और दोनों ने शादी कर ली। शादी के बाद राजकुमार, दुर्गा और उसकी मां के साथ ससुराल में रह रहा था। दो बच्चों के जन्म के बावजूद, रिश्ते में तनाव बना रहा। पड़ोसियों का कहना है कि राजकुमार का व्यवहार अक्सर उग्र रहता था।
पुलिस ने फरार राजकुमार की तलाश के लिए विशेष टीमें गठित की हैं। बस स्टैंड और आसपास के इलाकों में सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं।