जगदलपुर में बॉलीवुड का जलवा: महेश बाबू के बाद प्रियंका चोपड़ा पहुंचीं माँ दंतेश्वरी एयरपोर्ट

जगदलपुर: जगदलपुर का माँ दंतेश्वरी एयरपोर्ट इन दिनों चर्चा का केंद्र बना हुआ है। बीते तीन दिनों में दो बड़े सुपरस्टार्स ने यहां कदम रखा है। ताजा खबर यह है कि सोमवार शाम को बॉलीवुड की मशहूर अभिनेत्री प्रियंका चोपड़ा अपनी टीम के साथ एक विशेष विमान से जगदलपुर पहुंचीं। एयरपोर्ट पर कुछ देर रुकने के बाद वह फिल्म शूटिंग के लिए ओडिशा के कोरापुट जिले की ओर रवाना हो गईं।
सूत्रों के अनुसार, प्रियंका चोपड़ा कोरापुट के देवमाली क्षेत्र में एक बड़े प्रोजेक्ट की शूटिंग के लिए गई हैं। यह फिल्म मशहूर निर्देशक एसएस राजामौली के निर्देशन में बन रही है। दिलचस्प बात यह है कि इसी फिल्म की शूटिंग के सिलसिले में दक्षिण भारतीय सिनेमा के सुपरस्टार महेश बाबू भी दो दिन पहले जगदलपुर होते हुए कोरापुट पहुंच चुके हैं।
माँ दंतेश्वरी एयरपोर्ट पर प्रियंका के आगमन से प्रशंसकों में उत्साह देखा गया, हालांकि वह ज्यादा देर रुक नहीं सकीं और अपनी क्रू के साथ अगले पड़ाव के लिए निकल गईं। इस फिल्म को लेकर अभी ज्यादा जानकारी सामने नहीं आई है, लेकिन राजामौली की मेगा बजट फिल्म होने के कारण यह चर्चा में बनी हुई है। जगदलपुर का यह एयरपोर्ट अब सितारों के आने-जाने का गवाह बन रहा है, जिससे क्षेत्र में हलचल बढ़ गई है।