Bihar News : पूजा की अखंड ज्योत से लगी आग, एक ही परिवार के पांच लोग झुलसे

- Rohit banchhor
- 26 Sep, 2025
यह हादसा सुबह करीब 4.45 बजे हुआ, जब गणेश प्रसाद का परिवार गहरी नींद में था।
Bihar News : मुजफ्फरपुर। बिहार के मुजफ्फरपुर जिले के काजीमोहम्मदपुर थाना क्षेत्र के माड़ीपुर में शुक्रवार की तड़के एक हृदय विदारक हादसे ने पूरे इलाके को झकझोर कर रख दिया। पूजा घर में जल रही अखंड ज्योत का दीपक गिरने से लगी भीषण आग ने एक ही परिवार के पांच सदस्यों को अपनी चपेट में ले लिया, जिससे सभी बुरी तरह झुलस गए। यह हादसा सुबह करीब 4.45 बजे हुआ, जब गणेश प्रसाद का परिवार गहरी नींद में था।
बता दें कि गणेश प्रसाद 55 वर्ष के घर में पूजा घर में रखा अखंड ज्योत का दीपक अचानक गिर गया, जिससे आग ने तेजी से पूरे घर को अपनी चपेट में ले लिया। आग की लपटें इतनी तेज थीं कि परिवार को संभलने का मौका तक नहीं मिला। इस हादसे में गणेश प्रसाद, उनके बेटे सन्नी कुमार, बहू रुचिका गुप्ता और उनके दो मासूम बच्चे मनाया और जुगनू गंभीर रूप से घायल हो गए।
स्थानीय लोगों ने चीख-पुकार सुनकर तुरंत मदद की कोशिश की, और घायलों को श्रीकृष्ण मेडिकल कॉलेज अस्पताल ले जाया गया। घटना की सूचना मिलते ही फायर ब्रिगेड की चार दमकल गाड़ियां मौके पर पहुंचीं और कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया।