Share Market: सप्ताह के आखरी कारोबारी दिन सपाट होकर बंद हुआ शेयर बाजार, ऑटो शेयरों में उछाल, आईटी और एफएमसीजी में गिरावट

Share Market: मुंबई: शुक्रवार को भारतीय शेयर बाजार में उतार-चढ़ाव के बाद बीएसई सेंसेक्स और एनएसई निफ्टी लगभग अपरिवर्तित बंद हुए। तेल व गैस और ऑटो शेयरों में बढ़त की भरपाई आईटी और एफएमसीजी शेयरों की गिरावट ने की। बीएसई सेंसेक्स 7.25 अंक (0.01%) गिरकर 80,710.76 पर बंद हुआ, जिसमें 14 शेयर लाभ में और 16 नुकसान में रहे। दिन में सेंसेक्स 715.37 अंक के दायरे में ऊपर-नीचे हुआ, जो 80,321.19 के निचले स्तर तक गया, लेकिन अंत में गिरावट कम हुई। वहीं, निफ्टी 6.70 अंक (0.03%) की मामूली बढ़त के साथ 24,741.00 पर बंद हुआ।
Share Market: सेंसेक्स में महिंद्रा एंड महिंद्रा (2.34%), मारुति (1.70%), पावर ग्रिड, रिलायंस इंडस्ट्रीज और भारती एयरटेल लाभ में रहे, जबकि आईटीसी, एचसीएल टेक, टीसीएस, टेक महिंद्रा और इंफोसिस नुकसान में रहे। जियोजित इन्वेस्टमेंट्स के शोध प्रमुख विनोद नायर ने बताया कि मांग में सुधार की उम्मीदों से ऑटो सेक्टर में तेजी रही। अमेरिकी और एशियाई बाजारों में तेजी और फेड की ब्याज दरों में कटौती की उम्मीदों ने भी बाजार को समर्थन दिया।
Share Market: वैश्विक स्तर पर ब्रेंट क्रूड 0.07% गिरकर 66.93 डॉलर प्रति बैरल पर पहुंचा। गुरुवार को एफआईआई ने 106.34 करोड़ रुपये के शेयर बेचे, जबकि डीआईआई ने 2,233.09 करोड़ रुपये के शेयर खरीदे। इससे पहले गुरुवार को सेंसेक्स 150.30 अंक और निफ्टी 19.25 अंक की बढ़त के साथ बंद हुए थे।