बहुती प्रपात में किशोरी का शव मिलने से क्षेत्र में फैली सनसनी, बैग में मिला सुसाइड नोट...

MP News : मऊगंज। जिले के नईगढ़ी थाना क्षेत्र के बहुती प्रपात में एक 17 वर्षीय किशोरी का शव मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई है। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और ग्रामीणों की मदद से शव निकालने की कोशिश में जुट गई।
MP News : बता दें कि मृतिका की पहचान रैना विश्वकर्मा उर्फ पार्वती के रूप में हुई है, जो रतनगवा निवासी थी। वह शुक्रवार को कॉलेज जाने के लिए घर से निकली थी और दोपहर में घर लौटना था, लेकिन वह नहीं आई। परिजनों ने उससे संपर्क करने की कोशिश की, लेकिन उसका फोन नहीं उठा। काफी तलाश के बाद भी जब उसका कोई पता नहीं चला, तो परिजनों ने मऊगंज थाना में गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई।
MP News : शनिवार सुबह बहुती प्रपात के पास स्थानीय लोगों को एक बैग मिला, जिसमें मृतिका के पिता का मोबाइल नंबर लिखा था। सूचना मिलने पर मृतिका के पिता मौके पर पहुंचे और बैग देखकर बेटी की पहचान की। इसके बाद आसपास खोजबीन शुरू हुई और प्रपात की चट्टानों के बीच शव दिखाई दिया। घटनास्थल से एक बैग और सुसाइड नोट भी मिला है।
MP News : पुलिस ने इसे जब्त कर लिया है और जांच जारी है। मृतिका के पिता ने कहा, हमने बैग देखा तो तुरंत समझ गए कि यह मेरी बेटी का ही है। जब हमने तलाश की, तो उसका शव चट्टानों के बीच फंसा मिला। पुलिस ने मामले की गहन जांच शुरू कर दी है और मृतिका के परिजनों से पूछताछ की जा रही है।