Breaking News
:

RSSB: यहां होगी लैब असिस्टेंट की 800+ पदों पर भर्ती, 12वीं पास भी कर सकते हैं अप्लाई; ये है आवेदन करने की अंतिम तारीख

RSSB

RSSB

RSSB: जयपुर। राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड (RSSB/RSMSSB) ने लेबोरेटरी असिस्टेंट और जूनियर लेबोरेटरी असिस्टेंट संयुक्त सीधी भर्ती 2026 के लिए आधिकारिक अधिसूचना जारी कर दी है। इच्छुक और पात्र उम्मीदवार 27 जनवरी से 2 फरवरी 2026 तक बोर्ड की वेबसाइट rssb.rajasthan.gov.in पर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।


RSSB: इस भर्ती के तहत विभिन्न विभागों में कुल सैकड़ों पदों पर नियुक्तियां की जाएंगी। विभागवार वैकेंसी इस प्रकार हैं:

माध्यमिक शिक्षा विभाग: लेबोरेटरी असिस्टेंट ग्रेड-3 – 500 पद

कृषि विभाग: लेबोरेटरी असिस्टेंट – 32 पद

संस्कृत शिक्षा विभाग: लेबोरेटरी असिस्टेंट – 17 पद

राज्य फोरेंसिक विज्ञान प्रयोगशाला: लेबोरेटरी असिस्टेंट – 31 पद

राज्य फोरेंसिक विज्ञान प्रयोगशाला (फोटो): लेबोरेटरी असिस्टेंट – 2 पद

राज्य फोरेंसिक विज्ञान प्रयोगशाला: लेबोरेटरी असिस्टेंट – 60 पद

सार्वजनिक स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग: जूनियर लेबोरेटरी असिस्टेंट – 18 पद

कॉलेज शिक्षा विभाग (भूगोल): लेबोरेटरी असिस्टेंट (जियोग्राफी) – 136 पद


RSSB: योग्यता मानदंड

उम्मीदवारों को किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से सीनियर सेकेंडरी (10+2) विज्ञान, गणित या भूगोल विषयों के साथ उत्तीर्ण होना चाहिए। साथ ही कंप्यूटर कोर्स का प्रमाण पत्र या डिप्लोमा अनिवार्य है। देवनागरी लिपि में हिंदी लिखने और राजस्थानी संस्कृति का कार्यसाधक ज्ञान भी जरूरी है। आयु सीमा 18 से 40 वर्ष (1 जनवरी 2027 की स्थिति में) रखी गई है। आरक्षित वर्गों को नियमानुसार ऊपरी आयु में छूट मिलेगी। 


RSSB: आवेदन शुल्क

-सामान्य वर्ग एवं राजस्थान के क्रीमी लेयर ओबीसी/एमबीसी: 600 रुपये

-राजस्थान के गैर-क्रीमी लेयर ओबीसी/एमबीसी, ईडब्ल्यूएस, एससी, एसटी एवं सभी दिव्यांग उम्मीदवार: 400 रुपये

-अन्य राज्यों के उम्मीदवारों को सामान्य श्रेणी मानकर 600 रुपये शुल्क देना होगा।

-शुल्क ऑनलाइन माध्यम से जमा करना अनिवार्य है।


RSSB: आवेदन प्रक्रिया

-सबसे पहले SSO पोर्टल sso.rajasthan.gov.in पर जाएं।

-यूजर आईडी और पासवर्ड से लॉगिन करें।

-Recruitment Portal में जाएं।

-‘Rajasthan Lab Assistant Recruitment 2026

- Apply Now’ पर क्लिक करें।

-आवेदन पत्र भरें, आवश्यक दस्तावेज अपलोड करें और शुल्क जमा करें।

-फॉर्म सबमिट कर प्रिंटआउट सुरक्षित रखें।

विस्तृत अधिसूचना और पात्रता संबंधी जानकारी के लिए उम्मीदवार rssb.rajasthan.gov.in/advertisements पर विजिट कर सकते हैं।

Popular post

Live News

Latest post

You may also like

Subscribe Here

Enter your email address to subscribe to this website and receive notifications of new posts by email.

Join Us