Raipur City News : डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी वार्ड से रवि सोनकर ने ठोंकी दावेदारी, समाज प्रमुखों की बैठक में बनी सहमति

- Rohit banchhor
- 18 Jan, 2025
इसी कड़ी में डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी वार्ड से रवि सोनकर ने बीजेपी से पार्षद के लिए दावेदारी की है।
Raipur City News : रायपुर। रायपुर नगर निगम में मेयर पार्षदों की दावेदारी सामने आने लगी हैं। सभी वार्डों में कांग्रेस और बीजेपी में पार्षद पदों के लिए संगठन तक आवेदन पहुंचने लगे हैं। इसी कड़ी में डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी वार्ड से रवि सोनकर ने बीजेपी से पार्षद के लिए दावेदारी की है।
Raipur City News : भाठागांव क्षेत्र में नवदुर्गाउत्सव समिति के अध्यक्ष रवि सोनकर वर्तमान में भाठागांव सोनकर समाज के अध्यक्ष, भारतीय जनता युवा मोर्चा के जिला उपाध्यक्ष के साथ बिन्नी बाई सोंनकर स्कूल के सांसद प्रतिनिधि व भाठागांव बूथ 205 के बूथ अध्यक्ष हैं। सोनकर समाज के अध्यक्ष होते हुए रवि सोनकर ने भाठागांव के अन्य समाजों में भी समाजिक व राजनीतिक योगदान दिया।
Raipur City News : वार्ड के लोगों का कहना है कि पार्षद पद के लिए रवि सोनकर भाजपा के प्रबल दावेदार हैं। यदि भाजपा रवि सोनकर जी को पार्षद प्रत्याशी बना देती है तो भाजपा की जीत सुनिश्चित है और वार्ड में भाजपा से एक दमदार मजबूत प्रत्याशी साबित हो सकते हैं।