Raipur City News : हीरापुर ब्लाइंड विद्यालय को मिलेगी नई सौगात, दृष्टिबाधित बच्चों के लिए नए कक्ष, बच्चों के लिए बनेगा किड्स जोन
- Rohit banchhor
- 18 Jan, 2026
इस दौरान शिक्षा, सामाजिक सुविधाओं और शहरी अधोसंरचना से जुड़े कई अहम कार्यों की शुरुआत की गई।
Raipur City News : रायपुर। रायपुर पश्चिम विधानसभा क्षेत्र में विकास कार्यों को नई गति देते हुए विधायक एवं पूर्व मंत्री राजेश मूणत ने रविवार को करोड़ों रुपये की परियोजनाओं का भूमिपूजन और लोकार्पण किया। इस दौरान शिक्षा, सामाजिक सुविधाओं और शहरी अधोसंरचना से जुड़े कई अहम कार्यों की शुरुआत की गई।
हीरापुर स्थित प्रेरणा ब्लाइंड विद्यालय में अध्ययनरत दृष्टिबाधित बच्चों की सुविधाओं को बेहतर बनाने के लिए विधायक निधि से 25 लाख रुपये की लागत से नए कक्षों का भूमिपूजन किया गया। वहीं, करबला तालाब परिसर में बच्चों के मनोरंजन और विकास के लिए 25 लाख रुपये की लागत से आधुनिक किड्स जोन के निर्माण की भी शुरुआत हुई।
इसके साथ ही हीरापुर हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी के जीर्णोद्धार के लिए 25 लाख रुपये की तत्काल स्वीकृति दी गई। जरवाय क्षेत्र में नागरिकों को हरित और स्वच्छ वातावरण उपलब्ध कराने के उद्देश्य से 9 करोड़ रुपये की लागत से अत्याधुनिक उद्यान (पार्क) निर्माण की घोषणा भी की गई।
शहर के प्रमुख मार्गों आमापारा, तात्यापारा, अग्रसेन चौक, तेलघानी नाका और रामसागरपारा में 2 करोड़ 17 लाख रुपये की लागत से सीमेंटीकरण एवं डामरीकरण कार्य का शुभारंभ किया गया, जिससे यातायात व्यवस्था को बेहतर बनाने में मदद मिलेगी।
इसके अलावा ग्राम अटारी में आयोजित छत्तीसगढ़ राज्य मनवा कुर्मी समाज के 80वें अधिवेशन में शामिल होकर विधायक मूणत ने 20 लाख रुपये की लागत से बने सामुदायिक भवन का लोकार्पण किया। समाज की मांग पर उन्होंने बाउंड्री वॉल निर्माण के लिए 10 लाख रुपये देने की भी घोषणा की। इस अवसर पर महापौर मीनल चौबे, पार्षद दीपक जायसवाल सहित बड़ी संख्या में जनप्रतिनिधि और स्थानीय नागरिक मौजूद रहे।

