Breaking News
:

Tahawwur Rana: मुंबई हमले के आरोपी तहव्वुर राणा को 18 दिन की हिरासत में भेजा, NIA करेगी पूछताछ, खुलेंगे 26/11 की साजिश के राज

Mumbai attack accused Tahawwur Rana sent to 18-day custody, NIA will interrogate him

नई दिल्ली। Tahawwur Rana: मुंबई हमले का मास्टर माइंड तहव्वुर राणा आखिरकार भारत लाया गया और अब पूछताछ में 26/11 की साजिश को लेकर कई राज अब खुलेंगे। NIA ने राणा को रिमांड पर लेने के लिए पटियाला हाईकोर्ट में पेश किया था।

 नई दिल्ली। Tahawwur Rana: मुंबई हमले का मास्टर माइंड तहव्वुर राणा आखिरकार भारत लाया गया और अब पूछताछ में 26/11 की साजिश को लेकर कई राज अब खुलेंगे। NIA ने राणा को रिमांड पर लेने के लिए पटियाला हाईकोर्ट में पेश किया था।


Tahawwur Rana: इस दौरान कोर्ट ने राणा को 18 दिनों की न्यायिक हिरासत में रखने का आदेश दिया है। अब नेशनल इवेस्टिगेशन एजेंसी उससे पूछताछ करेगी। आतंकी राणा को सीजीओ कॉम्प्लेक्स में आतंकवाद रोधी एजेंसी के हेडक्वार्टर के अंदर एक हाई सिक्योरिटी सेल में रखा जाएगा।


Tahawwur Rana: NIA करेगी तहव्वुर राणा से पूछताछ


मुंबई में 26/11 के आतंकी तहव्वुर राणा को पटियाला हाईकोर्ट के आदेश पर पूछताछ के लिए NIA के सुपर्द कर दिया गया है। यहां 18 दिन टीम उससे पूछताछ करेगी। मुंबई हमले के आरोपी राणा को इंदिरा गांधी अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे पर पहुंचने के बाद उसे औपचारिक रूप से गिरफ्तार कर लिया गया था।


Tahawwur Rana: 26/11 हमलों से जुड़ी जानकारियां जुटाएगी NIA


अमेरिका से भारत लाए गए मुंबई हमले के मास्टर माइंड तहव्वुर राणा से पूछताछ में कई राज से पर्दाफाश हो जाएगा। मुंबई हमले के पीछे और कौन-कौन जुड़ा है इसे लेकर भी स्थिति स्पष्ट हो जाएगी। इस साजिश में पाकिस्तान का हाथ है या नहीं ये भी स्पष्ट तौर पर पता चल जाएगा। 2008 में हुए हमले में 166 लोगों की मौत हो गई थी जबकि 238 से अधिक लोग घायल हुए थे।


Tahawwur Rana: NIA ने मांगी थी कोर्ट से 20 दिन की रिमांड


नेशनल इंवेस्टीगेशन एजेंसी (NIA) ने पटियाला की स्पेशल कोर्ट से आतंकी तहव्वुर राणा से पूछताछ के लिए 20 दिन की रिमांड की पेशकश की थी, लेकिन टीम को 18 दिन की रिमांड मंजूर की है। 18 दिन पूछताछ के बाद एजेंसी को फिर से राणा को कोर्ट में पेश किया जाएगा।

Popular post

Live News

Latest post

Subscribe Here

Enter your email address to subscribe to this website and receive notifications of new posts by email.

Join Us