MP News : ट्रेन की टक्कर से मिट गया बाघ का परिवार,घायल शावक के पास रात भर बैठी रही बाघिनी,डर के चलते कर्मचारी नहीं कर पाए रेस्क्यू

- Rohit banchhor
- 16 Jul, 2024
MP News : भोपाल। भोपाल से सटे बुधनी और मिडघाट के बीच एक बाघ परिवार के साथ बड़ी घटना घट गई। बाघ के दो शावक और एक बाघ टहलते हुए बुदनी और मिडघाट के बीच रेलवे ट्रैक पर आ पहुंचे।
MP News : भोपाल। भोपाल से सटे बुधनी और मिडघाट के बीच एक बाघ परिवार के साथ बड़ी घटना घट गई। बाघ के दो शावक और एक बाघ टहलते हुए बुदनी और मिडघाट के बीच रेलवे ट्रैक पर आ पहुंचे। बेफिक्री में रेलवे ट्रैक पर टहलने के दौरान ही बीती दोपहर में उसी ट्रेक पर ट्रेन आ गई। ट्रेन की चपेट में आने से एक बाघ की मौत हो गई जबकि दो छोटे शावक घायल हो गए। इनके इलाज के लिए भोपाल से डॉक्टर्स की टीम यहां पहुंची है। जिस बाघ की मौत हुई थी, उसके शव का पोस्टमॉर्टम सतपुड़ा टाइगर रिजर्व के डॉक्टर गुरुदत्त शर्मा और उनकी टीम ने बुधनी डिपो में किया।
MP News : इसके बाद शव का अंतिम संस्कार भी बुधनी डिपो परिसर में ही किया गया। इधर घायल शावको टीम बचाने की कवायद में जुटी थी उसी समय देर शाम मौके पर एक बाघिन भी आ गई। बाघिन को आता देखकर हमले के भय से वन विभाग के कर्मचारियों को मौके से पीछे हटना पड़ा। यह गंभीर हादसा सोमवार दोपहर को बुधनी के मिडघाट रेलवे ट्रैक के खंभा नंबर 800/18 के पास हुआ। रेंजर महिपाल सिंह ने बताया कि रेलवे ट्रैक पर 1 बाघ का शव मिला है जिस पर चोटों के निशान है। उसके साथ दो शावक भी घायल हुए हैं। इन शावकों का वन विभाग की टीम ने रेस्क्यू किया है।
MP News : सीहोर के डीएफओ एमएस डाबर ने कहा कि एक बाघ की ट्रेन से टकराने से मौत हो गई है। दो अन्य शावक घायल हैं। दोनों शावको की उम्र एक- एक साल बताई जा रही है। ट्रेन की चपेट में आने से घायल हुए शावकों की हालत बिगडने का भी अंदेशा लगाया जा रहा है। क्योंकि वे दोनों चल भी नहीं पा रहे हैं और उनकी बाघिन मां रात से उनके पास से हट नहीं रही है, ऐसे में डॉक्टर और रेस्क्यू टीम घायल शावकों के पास नहीं पहुंच पा रही है। चूंकि अफसर पास नहीं जा पा रहे हैं लिहाजा वन विभाग के अफसरों ने शावकों को ट्रेन से रेस्क्यू करने का प्लान बनाया है।