MP News लाड़ली बहनों को मिला राखी का शगुन,सीएम ने गुनगुनाया एक हजारों में मेरी बहना है....
- Rohit banchhor
- 01 Aug, 2024
MP News : भोपाल। भाई बहन के अटूट रिश्ते के महापर्व रक्षाबंधन से 18 दिन पहले मध्य प्रदेश की लाड़ली बहनों को एमपी सरकार ने राखी का शगुन दे दिया हैं।
MP News : भोपाल। भाई बहन के अटूट रिश्ते के महापर्व रक्षाबंधन से 18 दिन पहले मध्य प्रदेश की लाड़ली बहनों को एमपी सरकार ने राखी का शगुन दे दिया हैं। आज चित्रकूट में हुए राज्य स्तरीय आभार सह-उपहार कार्यक्रम में मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने लाड़ली बहन को 250 रूपए सगुन के रूप में दिए। कार्यक्रम से पहले सीएम ने एक पेड़ मां के नाम अभियान के तहत पौधा रोपा। कार्यक्रम में लाड़ली बहनों ने डॉ. मोहन यादव को विशाल राखी बांधी। मुख्यमंत्री ने रक्षाबंधन पर 250 रुपये का शगुन दिया।
MP News : कहा कि 1250 रुपये के अतिरिक्त 250 रुपये दिए जाएंगे। उन्होंने मंच से घोषणा के 10 तारीख को सभी बहनों के खाते में इस बार साढ़े 12 की जगह 1500 रुपए आएंगे। साथ ही उज्जवला गैस कलेक्शन के लिए भी 40 लाख बहनों के खाते में 450 रुपए डाले जाएंगे। सीएम डॉ मोहन यादव ने इस मौके पर विपक्ष द्वारा लगाएं जा रहे आरोपों पर पलटवार करते हुए कहा कि तुम्हारी पार्टी बंद हो जाएगी, हमारी योजना चलती रहेगी। हम लोग देश को मां मानते हैं। मुझे 1 करोड़ 39 लाख बहनों का प्रेम मिला है। बहनों से कहा कि आप इन पैसों से राखी और मिठाई खरीदना। यह त्योहार हजारों वर्ष के त्याग का फल है।

