MP News : 100 फीट गहरे बोरवेल में गिरी 3 साल की मासूम, रेस्क्यू अभियान जारी...
- Rohit banchhor
- 29 Jul, 2024
MP News : सिंगरौली। मध्य प्रदेश के सिंगरौली जिले के बरगवां क्षेत्र के कसर गांव में एक बड़ा हादसा हो गया है।
MP News : सिंगरौली। मध्य प्रदेश के सिंगरौली जिले के बरगवां क्षेत्र के कसर गांव में एक बड़ा हादसा हो गया है। यहाँ 3 साल की एक मासूम बच्ची 100 फीट गहरे बोरवेल में गिर गई है। घटना के वक्त वह अपने पिता के साथ खेत पर गई हुई थी और खेलते-खेलते अचानक खुले बोरवेल में जा गिरी।
MP News : घटना की जानकारी मिलते ही जिला प्रशासन हरकत में आ गया है। मौके पर कलेक्टर चंद्रशेखर शुक्ला, एसपी निवेदिता गुप्ता, एडीएम प्रमोद सेन गुप्ता, एसडीएम चितरंगी, एसडीओपी, तहसीलदार समेत प्रशासनिक अमला पहुंच गया है। बचाव दल बच्ची को सुरक्षित बाहर निकालने के लिए युद्धस्तर पर प्रयास कर रहा है। बोरवेल के किनारे एक गड्ढा खोदकर मासूम को बचाने की कोशिश की जा रही है।
MP News : परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है और ग्रामीणों के साथ-साथ उच्च अधिकारी भी उन्हें आश्वासन दे रहे हैं कि बच्ची को जल्द ही सुरक्षित बाहर निकाल लिया जाएगा। रेस्क्यू अभियान के तहत प्रशासनिक और स्थानीय लोग मिलकर हरसंभव प्रयास कर रहे हैं ताकि बच्ची को जल्द से जल्द सुरक्षित बाहर निकाला जा सके।