Mahakumbh 2025: महाकुंभ में फिर भड़की आग, सेक्टर-2 में अचानक जलने लगी गाड़ियां, मची अफरा-तफरी

प्रयागराज। Mahakumbh 2025: उत्तर प्रदेश के प्रयागराज महाकुंभ में शनिवार (25 जनवरी) को सुबह फिर आग भड़क गई। मुख्य सड़क पर सेक्टर-2 के पास खड़ी दो गाड़ियों में आग लगने की सूचना मिलते ही फायर ब्रिगेड टीम पहुंची। थोड़ी देर में आग पर काबू पाया। आगजनी की घटना के बाद आसपास के ट्रैफिक को रोका गया। आग की चपेट में आने से अर्टिगा और वेन्यू कार जल गईं। किसी बड़े नुकसान की खबर नहीं है।
Mahakumbh 2025: जानकारी के मुताबिक, मुख्य सड़क पर सेक्टर-2 के पास शनिवार सुबह दो गाड़ियों में अचानक आग लग गई। सूचना पर फायर ब्रिगेड की टीम पहुंची। थोड़ी देर में आग पर काबू पा लिया। अग्निशमन अधिकारी विशाल यादव ने बताया कि हमारे पास कॉल आई थी, एक गाड़ी में आग लग गई थी। इसके पास की खड़ी एक गाड़ी भी आधी जल गई है। आग पर काबू पा लिया गया है। सब लोग सुरक्षित हैं।
Mahakumbh 2025: पहले भी कुंभ में लग चुकी है आग प्रयागराज महाकुंभ के मेला क्षेत्र में इससे पहले भी एक बार आग लग चुकी है। बीते रविवार (19 जनवरी) की शाम करीब 5 बजे शास्त्री ब्रिज के पास सेक्टर 19 के गीता प्रेस कैंप में लगी थी। अफसरों के मुताबिक, कैंप में खाना बनाते वक्त सिलेंडर फट गया। इसकी वजह से आग लगी थी। आग की चपेट में आने से आसपास के 50 टेंट भी जल गए थे। हालांकि, घटना की जानकारी मिलते ही फायर ब्रिगेड हरकत में आई और करीब 1 घंटे में ही इस पर काबू पा लिया। शुक्र है कि इस हादसे में कोई जनहानि नहीं हुई।