Indian Team Collapse: रोहित-गंभीर के दामन में लगा दाग, सिर्फ 46 रन के स्कोर पर ढेर हुआ भारत, यहां जानें भारतीय टीम के अनचाहे 6 शर्मनाक रिकॉर्ड

Indian Team Collapse: खेल डेस्क: बेंगलुरु के चिन्नास्वामी स्टेडियम में गुरुवार को भारत और न्यूजीलैंड के बीच तीन मैचों की टेस्ट सीरीज का पहला मुकाबला जारी है। टॉस जीतकर बल्लेबाजी के लिए आई टीम इंडिया मात्र 34 रनों पर 7 विकेट गंवा दिए। हालाकिं ऋषभ पंत ने थोड़ी देर एक छोर संभाले रखा। मगर पंत भी ज्यादा देर टिक न सके और दूसरी ओर से भी लगातार विकेट गिरते रहे। इस दौरान भारतीय टीम के पांच खिलाड़ी विराट कोहली, के एल राहुल, सरफराज खान, रविंद्र जडेजा और आर अश्विन अपना खाता भी नहीं खोल सके। एक बार फिर से विवादों में घिरी भारतीय टीम ने कीवी गेंदबाजों के सामने घुटने टेक दिए और महज 46 रन के स्कोर पर पूरी टीम ढ़ेर हो गई।
आपको बता दे यह पहला मौका नहीं है जब भारतीय टीम को इस शर्मनाक रिकॉर्ड का सामना करना पड़ा है। तो आइयें जानें किन 6 मौकों पर भारतीय टीम सबसे कम स्कोर पर ढ़ेर हुई है।

Indian Team Collapse: भारत की क्रिकेट टीम का 58 रन पर सिमटना:
1947 में ऑस्ट्रेलिया दौरे के दौरान टीम महज 58 रन पर सिमट गई थी। यह घटना भारतीय क्रिकेट इतिहास की एक शर्मनाक याद बन गई है। उस समय मेजबान ऑस्ट्रेलिया ने अपनी पहली पारी में 382 रन बनाकर भारतीय टीम पर भारी दबाव डाला था।
भारत की शर्मनाक हार: लॉर्ड्स में 42 रन पर ऑल आउट:
1974 में ही भारत और इंग्लैंड के बीच लॉर्ड्स के ऐतिहासिक मैदान पर एक रोमांचक टेस्ट मैच खेला गया। यह मुकाबला भारतीय क्रिकेट के लिए न भूला सकने वाला क्षण बना गया, जब भारत को पारी और 285 रनों के बड़े अंतर से हार का सामना करना पड़ा।

Indian Team Collapse: एडिलेड में भारत की हार: 36 रनों पर ऑल आउट:
साल 2020 में भारतीय क्रिकेट टीम ने ऑस्ट्रेलिया के दौरे पर एक ऐसा मैच खेला, जिसे भारतीय फैंस कभी नहीं भूल पाएंगे। एडिलेड में खेले गए इस टेस्ट मुकाबले में भारतीय टीम महज 36 रनों पर सिमट गई, जो टेस्ट क्रिकेट में भारत का सबसे कम स्कोर बन गया। पहले दिन की पहली पारी में भारतीय टीम ने 244 रन बनाए, जबकि ऑस्ट्रेलियाई टीम महज 191 रनों पर आउट हो गई। भारत को इस आधार पर 53 रनों की बढ़त मिली, ऐसी उम्मीद थी कि भारत एडिलेड में इस मैच को आसानी से अपने नाम कर लेगा। हालांकि दूसरी पारी में जब भारत ने अपनी दूसरी पारी की बल्लेबाजी शुरू की, तो सभी उम्मीदें चूर-चूर हो गईं। भारतीय बल्लेबाजों ने ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाजों के सामने घुटने टेक दिए और महज 36 रनों पर ढेर हो गई थी।
1996 में डरबन में 66 रन पर ऑल आउट:
1996 में भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच खेले गए एक टेस्ट मैच में भारतीय क्रिकेट टीम को करारी हार सामना करना पड़ा। यह मैच डरबन के ऐतिहासिक मैदान पर खेला गया था, जहां भारतीय टीम केवल 66 रन पर ऑल आउट हो गई।

Indian Team Collapse: भारत की कठिनाई: 1948 में मेलबर्न में 67 रन पर ऑल आउट:
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 1948 में खेले गए एक टेस्ट मैच में भारतीय क्रिकेट टीम को एक बेहद निराशाजनक स्थिति का सामना करना पड़ा। यह मुकाबला मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड पर हुआ था, जहां भारतीय टीम केवल 67 रन पर सिमट गई।
Indian Team Collapse: दिल्ली में भारत की हार: 1987 में वेस्टइंडीज के खिलाफ 75 रन पर ऑल आउट:
1987 में भारत और वेस्टइंडीज के बीच दिल्ली में खेले गए एक टेस्ट मैच में भारतीय फैंस शर्मिंदगी का सामना करना पड़ा था। इस मुकाबले में भारतीय टीम केवल 75 रन पर ऑल आउट हो गई, जो कि उस समय का भारत का सबसे कम स्कोर था।