Flood in Spain: स्पेन में बाढ़ का कहर, 95 लोगों की मौत, बचाव कार्य में 1100 सैनिक तैनात
Flood in Spain: नई दिल्ली/मद्रिद: मंगलवार को स्पेन के पूर्वी और दक्षिणी हिस्सों में मूसलाधार बारिश से अचानक बाढ़ आ गई, जिससे जीवन अस्त-व्यस्त हो गया। वेलेंशिया और मलागा जैसे क्षेत्रों में कई वाहन बह गए, और एक मालगाड़ी पटरी से उतर गई। रेल और सड़क यातायात बाधित हो गया, जबकि गांवों की गलियां नदियों में तब्दील हो गईं। अब तक कम से कम 95 लोगों की जान जा चुकी है, जिसमें वेलेंशिया की आपात सेवा ने 51 लोगों की मौत की पुष्टि की है।
Flood in Spain: बाढ़ से प्रभावित क्षेत्रों में तीन मीटर तक पानी भर गया है। निचले इलाकों में घरों में कई फुट तक पानी भर गया है। बाढ़ से मलागा और वेलेंशिया के बीच रेल सेवा और प्रमुख सड़कें बाधित हो गई हैं। आपात सेवाओं ने बाढ़ में फंसे लोगों को सुरक्षित निकालने के लिए हेलिकॉप्टर और आपात कर्मियों की मदद ली।
Flood in Spain: राष्ट्रीय प्रसारक आरटीवीई द्वारा प्रसारित फुटेज में बाढ़ के कारण कारें और कचरा कंटेनर सड़कों पर बहते हुए देखे गए। केंद्र सरकार ने आपात समिति गठित कर 1100 से अधिक बचावकर्मियों को तैनात किया है। यूटियल के मेयर रिकार्डो गैबल्डन ने बताया, “यह मेरे जीवन का सबसे बुरा दिन था, हमारे शहर के कई लोग अभी भी लापता हैं।”