Delhi CM Rekha Gupta Oath: दिल्ली में CM रेखा गुप्ता गुप्ता के साथ कौन-कौन मंत्री लेंगे शपथ, सामने आई संभावित लिस्ट, कल शपथ ग्रहण

- Pradeep Sharma
- 19 Feb, 2025
Delhi CM Rekha Gupta Oath: दिल्ली में बीजेपी विधायक दल की बैठक में रेखा गुप्ता विधायक दल का नेता चुन लिया गया। दिल्ली में उनके साथ कल छह विधायक मंत्री पद की शपथ लेंगे। जो मंत्री कल शपथ लेंगे उनमें प्रवेश वर्मा, मनजिंद
नई दिल्ली। Delhi CM Rekha Gupta Oath: दिल्ली में बीजेपी विधायक दल की बैठक में रेखा गुप्ता विधायक दल का नेता चुन लिया गया। दिल्ली में उनके साथ कल छह विधायक मंत्री पद की शपथ लेंगे। जो मंत्री कल शपथ लेंगे उनमें प्रवेश वर्मा, मनजिंदर सिंह सिरसा, रविंद्र इंद्रराज, कपिल मिश्रा, आशीष सूद और पंकज सिंह के नाम शामिल हैं।
Delhi CM Rekha Gupta Oath: बता दें कि प्रवेश वर्मा ने नई दिल्ली सीट से अरविंद केजरीवाल को हराया है। कपिल मिश्रा करावल नगर से विधायक बने हैं। मनजिंदर सिंह सिरसा राजौरी गार्डन से विधायक हैं। आशीष सूद जनकपुरी से विधायक हैं। पंकज सिंह विकासपुरी से विधायक हैं जबकि रविंद्र इंद्रराज बवाना से विधायक चुने गए हैं।
Delhi CM Rekha Gupta Oath: संभावित मंत्रियों का सामाजिक समीकरण
प्रवेश वर्मा जाट चेहरा हैं, जो सिरसा बीजेपी के बड़े सिख चेहरे के तौर पर जाने जाते हैं। रविंद्र इंद्रराज बीजेपी का दलित चेहरा हैं वहीं कपिल मिश्रा ब्राह्मण चेहरा हैं और आम आदमी पार्टी से बीजेपी में आए थे। आशीष सूद पार्टी के सीनियर नेता और पंजाबी चेहरा हैं। वो इस समय गोवा के प्रभारी और जम्मू कश्मीर के सह-प्रभारी हैं जबकि पंकज सिंह पूर्वांचली चेहरा हैं।
Delhi CM Rekha Gupta Oath: रामलीला मैदान में शपथ ग्रहण समारोह
बीजेपी के विधायक दल का नेता चुने जाने के बाद रेखा गुप्ता ने पार्टी विधायकों के साथ दिल्ली के एलजी विनय कुमार सक्सेना से मुलाकात की और सरकार बनाने का दावा पेश किया। विधायकों के समर्थन वाला खत एलजी को सौंपा गया जिसके बाद उन्होंने सरकार बनाने का न्योता दिया। 20 फरवरी को दिल्ली की रामलीला मैदान में शपथ ग्रहण समारोह होगा।