छत्तीसगढ़ टीचर्स एसोसिएशन बागबाहरा की बैठक 26 को, कई अहम मुद्दों पर होगी चर्चा
बागबाहरा : छत्तीसगढ़ टीचर्स एसोसिएशन बागबाहरा की ब्लॉक इकाई की बैठक 26 जुलाई 2024 को कर्मचारी भवन बागबाहरा में आयोजित की जाएगी। इस बैठक की अध्यक्षता ब्लॉक अध्यक्ष विनोद यादव करेंगे। विशेष अतिथियों में जिला अध्यक्ष नारायण चौधरी, प्रदेश प्रचार मंत्री केशवराम साहू, जिला संयोजक लालजी साहू, और महिला प्रकोष्ठ की अध्यक्ष श्रीमती दमयन्ती कौशिक शामिल होंगे।
बैठक में निम्नलिखित मुद्दों पर की जाएगी चर्चा:
शिक्षकों की पदोन्नति संबंधी मुद्दों पर विचार-विमर्श, पूर्व सेवा की गणना और पेंशन से संबंधित मुद्दों पर चर्चा, शिक्षकों की सर्विस बुक के सत्यापन से जुड़ी समस्याओं का समाधान साथ ही पदोन्नति पश्चात पदस्थापना संशोधन से प्रभावित शिक्षको के 4 माह के रुके हुए वेतन के भुगतान के सम्बंध में चर्चा की जाएगी। बैठक के बाद, दोपहर 3 बजे बागबाहरा के बी ई ओ (ब्लॉक शिक्षा अधिकारी) को ज्ञापन सौंपा जाएगा।

