CG Weather Update: छत्तीसगढ़ में हीट वेव का अलर्ट, आज भीषण गर्मी में खेली जा रही है होली

- Pradeep Sharma
- 14 Mar, 2025
CG Weather Update: अगर आप आज होली खेलने घर से निकलने की सोच रहे हैं तो इस खबर को ध्यान से पढ़ें। मौसम विभाग ने 13 जिलों में हीट वेव का अलर्ट दिया। इसी बीच रायपुर में अधिकतम तापमान
रायपुर। CG Weather Update: अगर आप आज होली खेलने घर से निकलने की सोच रहे हैं तो इस खबर को ध्यान से पढ़ें। मौसम विभाग ने 13 जिलों में हीट वेव का अलर्ट दिया। इसी बीच रायपुर में अधिकतम तापमान 40 डिग्री के करीब पहुंच गया। मौसम विभाग के मुताबिक अगले 3 दिन तापमान में 1 से 2 डिग्री की मामूली बढ़ोतरी होगी। प्रदेश में आज भी हीट-वेव जैसी स्थिति रहेगी।
CG Weather Update: मौसम विभाग के अनुसार, आसमान साफ होने से सूरज की धूप सीधे जमीन पर आ रही है। इस कारण दिन गर्म हो गए हैं। रायपुर में आज होली के दिन भी अधिकतम तापमान 40 डिग्री और न्यूनतम तापमान 23 डिग्री के आस-पास रहने की संभावना है।
CG Weather Update: वहीं प्रदेश में सबसे कम रात तापमान 15.6 डिग्री अंबिकापुर में रिकॉर्ड किया गया। मौसम विभाग के मुताबिक 16 मार्च के बाद दिन के तापमान में 2 से 3 डिग्री की हल्की गिरावट होने की संभावना है। इस समय प्रदेश के रायपुर, बिलासपुर, दुर्ग, सरगुजा और बस्तर संभाग के जिलों में अधिकतम तापमान सामान्य से अधिक चल रहा है।
CG Weather Update: इन शहरों के लिए चेतावनी
लालपुर मौसम विज्ञान केंद्र ने रायपुर, बलौदाबाजार, दुर्ग, खैरागढ़ छुईखदान गंडई, जांजगीर चांपा, कोरबा, महासमुुंद, मोहला मानपुर अंबागढ़ चौकी, रायगढ़, राजनांदगांव, सक्ति, सारंगढ़ बिलाईगढ़ में लू की चेतावनी जारी हुई है। इन शहरों के लिए येलो अलर्ट जारी हुआ है।