CG News : घर से 300 मीटर दूर युवती की पेड़ में फांसी पर लटकी मिली लाश, पुलिस जांच में जुटी
- Rohit banchhor
- 10 Oct, 2025
प्रारंभिक जांच में कोई संदिग्ध संकेत नहीं मिले हैं, लेकिन पुलिस सभी पहलुओं की जांच कर रही है।
CG News : नारायणपुर। जिले के बांस शिल्प क्षेत्र में 23 वर्षीय लक्ष्मी वड्डे ने अपने घर से करीब 300 मीटर दूर स्थित पेड़ में गमछे का फंदा बनाकर आत्महत्या कर ली। घटना सिटी कोतवाली थाना क्षेत्र की है। बता दें कि मृतिका लक्ष्मी वड्डे कच्चा पाल के निवासी थीं और नारायणपुर बांस शिल्प में अपने मामा के घर रहकर मजदूरी का काम कर रही थीं।
फिलहाल आत्महत्या के कारण अज्ञात हैं और परिवार के लोग रो-रोकर बुरी तरह प्रभावित हैं। पुलिस ने घटनास्थल का निरीक्षण किया और मामले की जांच शुरू कर दी है। प्रारंभिक जांच में कोई संदिग्ध संकेत नहीं मिले हैं, लेकिन पुलिस सभी पहलुओं की जांच कर रही है।

