CG News : सुरक्षा बलों ने नक्सलियों की मांद में घुसकर इंटरस्टेट रेड कॉरिडोर के स्मारक को किया ध्वस्त, देखें वीडियो...

- Rohit banchhor
- 07 Mar, 2025
इसके लिए हम नक्सलियों की हर गतिविधि पर कड़ी नजर रख रहे हैं और उनके प्रतीकों को नष्ट कर रहे हैं।
CG News : बीजापुर। छत्तीसगढ़ के नक्सल प्रभावित इलाके में सुरक्षा बलों ने एक बड़ी कार्रवाई करते हुए नक्सलियों का मनोबल तोड़ दिया है। प्रदेश के अंतिम छोर पर स्थित पुजारी कांकेर क्षेत्र में नक्सलियों द्वारा बनाए गए एक विशाल स्मारक को सुरक्षा बलों ने ध्वस्त कर दिया। यह स्मारक तेलंगाना और छत्तीसगढ़ की सीमा पर स्थित था और इंटरस्टेट रेड कॉरिडोर के नाम से कुख्यात था।
CG News : यह कार्रवाई उस समय की गई जब सुरक्षा बलों ने हाल ही में इसी इलाके में नक्सलियों के साथ हुई मुठभेड़ में 12 हार्डकोर नक्सलियों को मार गिराया था। इसके बाद सुरक्षा बलों ने पुजारी कांकेर में एक फॉरवर्ड ऑपरेटिंग बेस कैंप भी स्थापित किया है, जिससे नक्सलियों की गतिविधियों पर नजर रखी जा सके। नक्सलियों का यह स्मारक कई फीट ऊंचा था और इसे उनके प्रभुत्व का प्रतीक माना जाता था। सुरक्षा बलों ने इस स्मारक को ध्वस्त कर नक्सलियों के मनोबल को कमजोर करने का संदेश दिया है।
CG News : इस कार्रवाई के दौरान जवानों ने बड़ी सावधानी और रणनीति के साथ काम किया, ताकि किसी भी तरह की अप्रिय घटना को टाला जा सके। सुरक्षा बलों के एक अधिकारी ने बताया कि यह कार्रवाई नक्सलियों के खिलाफ चल रहे अभियान का हिस्सा है। उन्होंने कहा, हमारा उद्देश्य नक्सल प्रभावित इलाकों में शांति और विकास को बढ़ावा देना है। इसके लिए हम नक्सलियों की हर गतिविधि पर कड़ी नजर रख रहे हैं और उनके प्रतीकों को नष्ट कर रहे हैं।