CG News : दिल दहला देने वाली घटना, पेट्रोल डालकर अधेड़ को जिंदा जलाया, आरोपी भी झुलसा...

- Rohit banchhor
- 01 Mar, 2025
इस घटना को गंभीरता से लेते हुए मामला दर्ज कर लिया है और जल्द ही आरोपी को गिरफ्तार करने की कार्रवाई की जाएगी।
CG News : बेमेतरा। जिले में एक भयावह घटना सामने आई है, जहां एक आरोपी ने पेट्रोल डालकर 43 वर्षीय व्यक्ति को जिंदा जला दिया। यह घटना कोतवाली क्षेत्र के ग्राम किरीतपुर में हुई है।
CG News : बता दें कि मृतक राम कैलाश पांडेय, महेश साहू और आरोपी लोकेश चौहान गांव के चौक में बैठकर शराब पी रहे थे। इसी दौरान शराब लाने को लेकर आरोपी और मृतक के बीच विवाद हो गया। तैश में आकर आरोपी लोकेश चौहान ने पास के किराना दुकान से पेट्रोल लाकर मृतक को आग के हवाले कर दिया। घटना के बाद गांव में अफरा-तफरी मच गई।
CG News : गांव वालों ने तुरंत 108 एम्बुलेंस को बुलाकर मृतक को जिला अस्पताल पहुंचाया। गंभीर हालत को देखते हुए उसे बेहतर इलाज के लिए रायपुर रेफर किया गया, जहां आज उसकी मौत हो गई। मामले में आरोपी लोकेश चौहान भी आग में झुलस गया है और उसका इलाज रायपुर में जारी है। पुलिस ने इस घटना को गंभीरता से लेते हुए मामला दर्ज कर लिया है और जल्द ही आरोपी को गिरफ्तार करने की कार्रवाई की जाएगी।