CG News: स्वास्थ्य मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल पहुंचे जशपुर जिला अस्पताल, मरीजों का पूछा हाल, सभी मरीजों के बनाएं आयुष्मान कार्ड, कहा.नहीं होगी विशेषज्ञ डॉक्टरों की कमी

- Pradeep Sharma
- 20 Jul, 2024
CG News: प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल ने शनिवार को जशपुर के राजा देवशरण जिला चिकित्सालय का निरीक्षण किया। उन्होंने विभिन्न वार्डों में
रायपुर। CG News: प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल ने शनिवार को जशपुर के राजा देवशरण जिला चिकित्सालय का निरीक्षण किया। उन्होंने विभिन्न वार्डों में जाकर भर्ती मरीजों का हालचाल पूछा और जिला चिकित्सालय में उपलब्ध चिकित्सा सुविधा जांच उपकरणों एवं दवाओं की जानकारी ली।
CG News: निरीक्षण के दौरान स्वास्थ्य मंत्री ने सुरक्षित एवं संस्थागत प्रसव कराने के साथ ही अस्पताल की रख-रखाव एवं स्वच्छता के लिए मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी को निर्देश दिए। उन्होंने सीटी स्कैन, पोषण पुनर्वास केंद्र, पंजीयन कक्ष, ओपीडी कक्ष, कैंसर वार्ड, आईसीयू वार्ड, पोस्ट पेशेंट वार्ड, खून जांच लैब, मातृ शिशु स्वास्थ्य कक्ष का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने सभी कक्ष में सीलिंग फॉल लगाने के लिए प्राक्कलन बनाने के निर्देश दिए।