CG News: बीजापुर में सैनिक स्कूल खोलने के लिए थल सेना प्रमुख जनरल उपेन्द्र द्विवेदी ने प्रस्ताव मांगा
- Ved B
- 24 Jul, 2024
छत्तीसगढ़ में वर्तमान में केवल एक ही सैनिक स्कूल अंबिकापुर में है बीजापुर में सैनिक स्कूल खुलने से जिले में विकास की गति को नया आयाम मिलेगा
CG News: बीजापुर। मानेकशॉ सेंटर नई दिल्ली में आयोजित सैनिक स्कूल के भूतपूर्व छात्र सम्मेलन में अरुणाचलप्रदेश के राज्यपाल लेफ्टिनेंट जनरल केटी परनायक, थल सेना अध्यक्ष जनरल उपेन्द्र द्विवेदी, एडमिरल दिनेश त्रिपाठी को कलेक्टर अनुराग पाण्डेय ने बीजापुर की ओर से बस्तर की संस्कृति का प्रतीक चिन्ह भेंट किया।
CG News: कार्यक्रम में थल सेना अध्यक्ष जनरल उपेन्द्र द्विवेदी ने कहा कि बस्तर क्षेत्र बहुत ही सुंदर एवं प्राकृतिक सौन्दर्यता से परिपूर्ण है। उनके पिता जी की पोस्टिंग भी बस्तर क्षेत्र में रहा है जिनके कारण वे इस क्षेत्र से पूर्व से ही परिचित हैं। बीजापुर जिले के कुछ सामाजिक संगठनों द्वारा सैनिक स्कूल की मांग पर जनरल उपेन्द्र द्विवेदी ने विधिवत प्रस्ताव प्रेषित करने संबंधी जानकारी दी।
CG News: बता दें कि छत्तीसगढ़ में वर्तमान में केवल एक ही सैनिक स्कूल अंबिकापुर में है बीजापुर में सैनिक स्कूल खुलने से जिले में विकास की गति को नया आयाम मिलेगा, छत्तीसगढ़ राज्य के विभिन्न जिलों का बीजापुर से संपर्क बढे़गा।