CG Crime : अंधेकत्ल की गुत्थी सुलझी, सौतेली मां और सगी चाची ने 50 हजार में कराई नाबालिग की हत्या, 6 गिरफ्तार...

- Rohit banchhor
- 03 Apr, 2025
जिला एसपी विजय अग्रवाल ने प्रेसवार्ता में इस सनसनीखेज हत्याकांड का खुलासा किया।
CG Crime : बलौदाबाजार। छत्तीसगढ़ के बलौदाबाजार जिले में एक दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है। लवन थाना क्षेत्र के डोंगरीडीह गांव में 8वीं कक्षा के एक नाबालिग छात्र की हत्या उसकी सौतेली मां और सगी चाची ने मिलकर कराई। इस खौफनाक साजिश में 50 हजार रुपये की सुपारी दी गई थी। पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए 6 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया, जिनमें 3 नाबालिग भी शामिल हैं। जिला एसपी विजय अग्रवाल ने प्रेसवार्ता में इस सनसनीखेज हत्याकांड का खुलासा किया।
CG Crime : बता दें कि कुछ दिन पहले डोंगरीडीह में महानदी के किनारे रेत में दबा हुआ एक नाबालिग का शव बरामद हुआ था। मृतक कई दिनों से लापता था और उसके परिवार वाले उसकी तलाश कर रहे थे। जब कोई सुराग नहीं मिला तो परिजनों ने पुलिस को सूचना दी। दो दिन बाद पुलिस को नदी किनारे शव मिला। प्राथमिक जांच में पता चला कि नाबालिग की गला घोंटकर हत्या की गई थी और शव पर चोट के निशान भी मौजूद थे।
CG Crime : पुलिस ने मामले की गहन जांच शुरू की और मृतक के दोस्तों, रिश्तेदारों व परिवारवालों से पूछताछ की। जांच में चौंकाने वाला खुलासा हुआ कि हत्या की साजिश मृतक की सौतेली मां ने रची थी। उसने 50 हजार रुपये में सुपारी देकर अपने सौतेले बेटे की हत्या कराई। इस वारदात में मृतक की सगी चाची भी शामिल थी। पुलिस के मुताबिक, मृतक को लेकर सौतेली मां और सगी मां के बीच अक्सर विवाद होता था, जिसके चलते यह खूनी खेल रचा गया।
CG Crime : मामला सामने आते ही पुलिस ने तुरंत एक्शन लिया और 6 आरोपियों को हिरासत में ले लिया। गिरफ्तार आरोपियों में 3 नाबालिग भी शामिल हैं, जो इस साजिश का हिस्सा थे। जिला एसपी विजय अग्रवाल ने प्रेसवार्ता में बताया कि यह एक सुनियोजित हत्या थी, जिसमें पारिवारिक विवाद मुख्य वजह बना। पुलिस अब यह पता लगाने में जुटी है कि सुपारी लेने वाले और हत्या को अंजाम देने वाले नाबालिगों का इस साजिश में क्या रोल था।