Breaking News
:

CBI raids in Bhupesh Baghel's house: पूर्व सीएम भूपेश बघेल समेत कई IAS-IPS अफसरों के घर CBI का छापा, अतिरिक्त फ़ोर्स बुलाई गई, एएसपी अभिषेक माहेश्वरी का बंगला सील

CBI raids in Bhupesh Baghel's house: रायपुर। महादेव सट्टा ऐप mahadev satta app घोटाले में बुधवार 26 मार्च को CBI ने प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल, विधायक देवेंद्र यादव समेत 7 पुलिस अफसरों और कई IAS अफसरों के ठिकानों पर राजधानी रायपुर

CBI raids in Bhupesh Baghel's house: रायपुर। महादेव सट्टा ऐप mahadev satta app घोटाले में बुधवार 26 मार्च को CBI ने प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल, विधायक देवेंद्र यादव समेत 7 पुलिस अफसरों और कई IAS अफसरों के ठिकानों पर राजधानी रायपुर

 CBI raids in Bhupesh Baghel's house: रायपुर। महादेव सट्टा ऐप (mahadev satta appघोटाले में बुधवार 26 मार्च को CBI ने प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल, विधायक देवेंद्र यादव समेत 7 पुलिस अफसरों और कई IAS अफसरों के ठिकानों पर राजधानी रायपुर, भिलाई और दुर्ग शहरों में छापा मारा है।


छत्तीसगढ़ में पहली बार एक साथ 4 IPS  के यहां सीबीआई की दबिश



CBI raids in Bhupesh Baghel's house: छत्तीसगढ़ में पहली बार एक साथ चार आईपीएस अधिकारियों के यहां सीबीआई ने दबिश दी। इनमें आईजी डॉ. आनंद छाबड़ा, आईजी आरिफ शेख, डीआईजी प्रशांत अग्रवाल और एसपी स्तर के अधिकारी एआईजी डॉ. अभिषेक पल्लव के अलावा एडिशनल एसपी संजय ध्रुव और अभिषेक माहेश्वरी के यहां भी सीबीआई टीम ने दबिश दी।


CBI raids in Bhupesh Baghel's house: जानकारी के अनुसार महादेव सट्टा ऐप mahadev satta app कारोबार से जुड़े दो सिपाहियों के यहां भी सीबीआई की तलाशी चल रही है। इनके अलावा पूर्व सीएम सचिवालय में उप सचिव रहीं सौम्या चौरसिया के भिलाई स्थित घर पर भी CBI ने छानबीन कर रही है। इसके अलावा, भूपेश बघेल के पूर्व OSD मनीष बंछोर और आशीष वर्मा के ठिकानों पर छापे की खबर है।


CBI raids in Bhupesh Baghel's house: बंद मिला एएसपी का घर


जांच के दौरान पहुंची सीबीआई को एएसपी अभिषेक महेश्वरी का घर बंद मिला। रायपुर में एएसपी रहे अभिषेक महेश्वरी के रायपुर निवास पर सीबीआई छापा मारा है। सीबीआई के छापे से पहले ही अभिषेक महेश्वरी का घर बंद मिला तो सीबीआई की टीम ने घर को सील कर दिया है।


CBI raids in Bhupesh Baghel's house: अतिरिक्त फ़ोर्स बुलाई गई


पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के भिलाई स्थित निवास के बाहर बड़ी संख्या में कांग्रेस पार्टी के नेता और बघेल के समर्थक उनके जमा हो गए हैं। विरोध को रोकने बल को बुलाया गया है। सीबीआई की जाँच जारी है, इसी बीच अतिरिक्त फ़ोर्स बुलाई गई है। जिसके बाद तीन कंपनी के एसएफ के जवानों की कंपनी कंट्रोल रूम पहुंची हुई है। विरोध को रोकने बल को बुलाया गया है।


READ MORE-Supreme Court: पायजामे का नाड़ा खींचना रेप या रेप का प्रयास अपराध नहीं.. इलाहाबाद हाई कोर्ट के फैसले पर सुप्रीम कोर्ट ने लगाई रोक

Popular post

Live News

Latest post

You may also like

Subscribe Here

Enter your email address to subscribe to this website and receive notifications of new posts by email.

Join Us