Bijapur Encounter Update : मुठभेड़ के बाद 6 माओवादियों के शव बरामद, 4 महिला कैडर ढेर, DVCM दिलीप बेड़जा की हुई पहचान
- Rohit banchhor
- 18 Jan, 2026
मुठभेड़ में अब तक कुल 6 नक्सलियों के मारे जाने की पुष्टि हो चुकी है, जिनमें 4 महिला माओवादी शामिल हैं।
Bijapur Encounter Update : बीजापुर। छत्तीसगढ़ के बीजापुर जिले से नक्सल विरोधी अभियान को लेकर बड़ी सफलता की खबर सामने आई है। नेशनल पार्क क्षेत्र में चल रहे सर्च ऑपरेशन के दौरान सुरक्षा बलों ने दो और वर्दीधारी माओवादी कैडरों के शव बरामद किए हैं। इसके साथ ही बीजापुर मुठभेड़ में अब तक कुल 6 नक्सलियों के मारे जाने की पुष्टि हो चुकी है, जिनमें 4 महिला माओवादी शामिल हैं।
शनिवार 18 जनवरी 2026 को डीआरजी, कोबरा और एसटीएफ की संयुक्त टीम ने जंगलों में सघन सर्चिंग के दौरान माओवादियों के शव और हथियार बरामद किए। मुठभेड़ स्थल से एक INSAS राइफल और एक .303 राइफल जब्त की गई है। इससे पहले भी AK-47, कार्बाइन समेत कुल 6 ग्रेडेड हथियार बरामद किए जा चुके हैं, जो माओवादियों की भारी मौजूदगी की पुष्टि करते हैं।
पुलिस अधीक्षक बीजापुर डॉ. जितेन्द्र यादव के अनुसार, 17 जनवरी से जारी ऑपरेशन के दौरान सुरक्षा बलों और माओवादियों के बीच कई बार रुक-रुक कर मुठभेड़ हुई। पहचान प्रक्रिया में मारे गए नक्सलियों की शिनाख्त नेशनल पार्क एरिया कमेटी से जुड़े कुख्यात कैडरों के रूप में हुई है। इनमें DVCM दिलीप बेड़जा, ACM माड़वी कोसा, ACM लक्खी मड़काम और पार्टी मेंबर राधा मेट्टा शामिल हैं। दो अन्य नक्सलियों की पहचान अभी जारी है।
बस्तर रेंज के आईजी सुंदरराज पट्टिलिंगम ने स्पष्ट किया कि क्षेत्र में शांति और सुरक्षा बहाल करने के लिए सुरक्षा बल पूरी मजबूती और रणनीतिक तरीके से अभियान चला रहे हैं। नक्सलियों के खिलाफ निर्णायक कार्रवाई आगे भी जारी रहेगी। फिलहाल आसपास के जंगल और पहाड़ी इलाकों में सर्च ऑपरेशन तेज कर दिया गया है।

