Balodabazar violence: कांग्रेस विधायक देवेंद्र यादव के घर पहुंची पुलिस, घर पर नहीं मिले तो कर्मचारियों से की पूछताछ

- Pradeep Sharma
- 21 Jul, 2024
Balodabazar violence: छत्तीसगढ़ के बलौदाबाजार में 10 जून को हुई हिंसा और आगजनी मामले में दुर्ग जिले के भिलाई
दुर्ग/भिलाई। Balodabazar violence: छत्तीसगढ़ के बलौदाबाजार में 10 जून को हुई हिंसा और आगजनी मामले में दुर्ग जिले के भिलाई नगर विधायक देवेंद्र यादव को 3 बार नोटिस जारी करने के बाद बलौदाबाजार पुलिस रविवार को भिलाई निवास पर पहुंची। पुलिस ने उन्हें 18 जुलाई सुबह 10 बजे तक बयान दर्ज कराने के लिए बलौदाबाजार पहुंचने कहा था।
Balodabazar violence: इसके बाद पुलिस टीम उनकी तलाश में सेक्टर 5 भिलाई स्थित कार्यालय पहुंची। लेकिन, यहां पर भी वो नहीं मिले। बता दें कि इससे पहले भी 8 और 16 जुलाई को बलौदाबाजार पुलिस ने देवेंद्र यादव को नोटिस जारी किया था। उनसे बलौदाबाजार हिंसा मामले में पूछताछ होनी थी।