Attack on medical student: उडुपी में मेडिकल छात्रा पर हमला और धर्म परिवर्तन के लिए दबाव बनाने के आरोप में सहपाठी गिरफ्तार
Attack on medical student: उडुपी (कर्नाटक)। कर्नाटक के उडुपी में एक मेडिकल छात्र को एक सहपाठी पर हमला करने और उसे इस्लाम धर्म अपनाने के लिए मजबूर करने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है। उडुपी पुलिस ने यह जानकारी दी।
Attack on medical student: मणिपाल पुलिस थाने में मिली एक गुमनाम शिकायत के अनुसार मोहम्मद दानिश खान (27) की हिंदू समुदाय की एक सहपाठी से दोस्ती हो गई थी। उसने कथित तौर पर 11 मार्च को उसे घर बुलाया और उसके साथ मारपीट की। शिकायतकर्ता ने यह भी दावा किया कि खान ने उसे इस्लाम धर्म अपनाने के लिए कहा था और ऐसा न करने पर उसे गंभीर परिणाम भुगतने की धमकी दी थी।
Attack on medical student: छात्रा ने कहा कि तब से लेकर 28 अगस्त तक, जब उसने पुलिस में शिकायत दर्ज करने का निर्णय लिया, उसे खान लगातार फोन कर रहा था और वह उसे इस्लाम धर्म अपनाने के लिए दबाव बना रहा था।
Attack on medical student: खान राजस्थान का रहने वाला है और यहां मेडिकल की पढ़ाई कर रहा है। उसे सोमवार को गिरफ्तार किया गया और मजिस्ट्रेट के सामने पेश किया गया, जहां से उसे न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया।