Breaking News
Download App
:

All India Forest Sports Competition: रायपुर आएंगी ओलंपिक पदक विजेता मनु भाकर, प्रदेश के युवा खिलाड़ियों में उत्साह

Raipur to host 27th All India Forest Sports Competition from October 16 to 20, 2024, with athletes from across India.

Raipur will host the 27th All India Forest Sports Competition from October 16 to 20, 2024.

All India Forest Sports Competition: रायपुर: रायपुर में 16 से 20 अक्टूबर 2024 तक 27वीं अखिल भारतीय वन खेल प्रतियोगिता का आयोजन होने जा रहा है, जिसमें छत्तीसगढ़ मेज़बान की भूमिका निभाएगा। खेल महोत्सव भारत सरकार के पर्यावरण, वन एवं जलवायु परिवर्तन मंत्रालय के तत्वावधान में आयोजित होगा। इस प्रतियोगिता में देशभर से वन विभाग के खिलाड़ी विभिन्न खेलों में अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन करेंगे।

प्रतियोगिता का मुख्य आकर्षण 20 अक्टूबर को समापन समारोह होगा, जिसमें पेरिस ओलंपिक 2024 की पदक विजेता और विश्वप्रसिद्ध निशानेबाज मनु भाकर विशेष अतिथि के रूप में शामिल होंगी। उनकी उपस्थिति खिलाड़ियों के लिए प्रेरणादायक होगी और वे उनका हौसला बढ़ाएंगी।

इस खेल आयोजन की तैयारियां मुख्यमंत्री विष्णु देव साय और वन मंत्री केदार कश्यप के नेतृत्व में जोर-शोर से की जा रही हैं। प्रधान मुख्य वन संरक्षक एवं वन बल प्रमुख व्ही. श्रीनिवास राव और नोडल अधिकारी शालिनी रैना की देखरेख में राज्य के खिलाड़ी पेशेवर कोचों के साथ कड़ी मेहनत कर रहे हैं।

All India Forest Sports Competition: रायपुर के पंडरी स्थित वन परिसर में खिलाड़ियों के लिए उच्चस्तरीय आवास और पौष्टिक भोजन की समुचित व्यवस्था की गई है, जिससे वे अपनी फिटनेस बनाए रखकर प्रतियोगिता में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन कर सकें। यह आयोजन छत्तीसगढ़ की खेल संस्कृति और वन विभाग के उत्कृष्ट प्रयासों को प्रदर्शित करने का सुनहरा अवसर है।


Popular post

Latest post

You may also like

Subscribe Here

Enter your email address to subscribe to this website and receive notifications of new posts by email.

Join Us