Actress Tanushree Dutta: मैं अपने ही घर में परेशान की जा रही हूं, एक्ट्रेस का वीडियो देख फैंस भी हो गए इमोशनल

- VP B
- 23 Jul, 2025
एक्ट्रेस तनुश्री दत्ता ने सोशल मीडिया पर अपना दर्द बयां किया। वीडियो में वे रोती दिखीं और कहा कि उन्हें उनके ही घर में टॉर्चर किया जा रहा है।
Actress Tanushree Dutta: मुंबई: साल 2018 में #MeToo आंदोलन की शुरुआत करने वाली अभिनेत्री तनुश्री दत्ता (Tanushree Dutta) ने एक बार फिर सनसनीखेज आरोप लगाए हैं। इंस्टाग्राम पर वायरल एक भावुक वीडियो में तनुश्री रोते हुए नजर आईं और दावा किया कि पिछले 4-5 सालों से उन्हें उनके घर में परेशान किया जा रहा है। उन्होंने कैप्शन में लिखा, “मैं इस उत्पीड़न से तंग आ चुकी हूं!! ये 2018 से चल रहा है. हैशटैग मीटू. आज तंग आकर मैंने पुलिस को फोन किया. कृपया कोई मेरी मदद करो! इससे पहले कि बहुत देर हो जाए, कुछ करो.”
वीडियो में तनुश्री कहती हैं, “मुझे अपने ही घर में परेशान किया जा रहा है. मुझे मेरे ही घर में परेशान किया जा रहा है. मैंने अभी पुलिस को फोन किया है. वे आए और मुझे पुलिस स्टेशन आकर शिकायत दर्ज कराने को कहा. मैं शायद कल या परसों जाऊंगी. मेरी तबियत ठीक नहीं है. मुझे इतना परेशान किया गया है पिछले 4 से 5 सालों में.”
उन्होंने बताया, “मेरी तबियत खराब हो गई है. मैं कुछ काम नहीं कर पा रही हूं. मेरा पूरा घर गंदा हो चुका है. मैं मेड भी नहीं रख सकती क्योंकि उन्होंने मेरे घर में नौकरियां बैठा दी हैं. नौकरानियों के साथ मेरा एक्सपीरियंस बहुत बुरा रहा है. वे आकर मेरे घर से सामान चुरा ले जाती हैं. मुझे ही अपना सारा काम खुद करना पड़ता है. मैं अपने ही घर में परेशान हो रही हूं. प्लीज कोई मेरी मदद करो.”
तनुश्री ने एक अन्य वीडियो में कहा, “2020 से लगभग हर दिन, अजीब समय पर, मैं भी अपनी छत के ऊपर और अपने दरवाजे के बाहर इस तरह की तेज आवाजों और दूसरे बहुत तेज धमाकेदार आवाजें सुन रही हूं! मैं बिल्डिंग मैनेजमेंट से शिकायत करते-करते थक गई और कुछ साल पहले मैंने यह सब छोड़ दिया.” उन्होंने खुलासा किया कि तनाव के कारण उन्हें क्रोनिक टायर्डनेस सिंड्रोम है और वह जल्द एफआईआर दर्ज कराएंगी।