Breaking News
Download App
:

जमीन खरीदी को लेकर फंसे एक्टर रणदीप हुड्डा, हाई कोर्ट ने दिए जांच के आदेश

"Randeep Hooda faces legal issues in Madhya Pradesh over unauthorized construction on land near Kanha National Park; court orders investigation."

रणदीप हुड्डा को कारण बताओं नोटिस भी जारी किया गया था।

भोपाल। बॉलीवुड के मशहूर एक्टर रणदीप हुड्डा मध्य प्रदेश में जमीन की खरीदारी कर फसते हुए नजर आ रहे हैं। कोर्ट ने उनकी जमीन को लेकर जांच के आदेश दिए हैं। दरअसल रणदीप हुड्डा ने कुछ समय पहले कान्हा नेशनल पार्क के समीप में जमीन की खरीदारी की थी,और वह उसे जमीन पर निर्माण कार्य करवा रहे थे। बीते महीने स्थानीय एसडीएम ने उन्हें शोकाज नोटिस जारी किया था कि बिना शासकीय अनुमति के उक्त भूमि पर निर्माण नहीं हो सकता है। और कारण बताओं नोटिस भी जारी किया गया था। 

जिसके बाद हुड्डा कारण बताओ नोटिस को रद्द करने की मांग को लेकर हाई कोर्ट पहुंच गए। उन्होंने आरोप लगाया कि यह कार्यवाही सस्ती लोकप्रियता हासिल करने के लिए शुरू की गई है। हुडा की ओर से हाई कोर्ट में पेश हुए वकील सिद्धार्थ शर्मा ने कोर्ट को सूचित किया कि हुडा को उस जांच रिपोर्ट की प्रति नहीं दी गई, जिसके आधार पर नोटिस जारी किया गया था। वहीं ये दावा भी किया कि उन्होंने जमीन पर कोई निर्माण नहीं किया है। जीएस आहलूवालिया की एकलपीठ ने बालाघाट के बैहर के एसडीओ राजस्व को निर्देश दिए कि 15 दिन में जमीन का पूरा निरीक्षण कर रिपोर्ट कोर्ट को सौंपी जाए।

Popular post

Latest post

You may also like

Subscribe Here

Enter your email address to subscribe to this website and receive notifications of new posts by email.

Join Us