Viral Video: मॉल के अंदर पैराशूट से उड़कर पहुंचा ऊंट, विश्वास ना तो हो देखें हैरान करने वाला वीडियो

Viral Video: भोपाल: सोशल मीडिया पर हाल ही में एक हैरान करने वाला वीडियो वायरल हुआ, जिसमें एक ऊंट हवा में उड़ता नजर आया। ऊंट, जिसे आमतौर पर रेगिस्तान का जहाज कहा जाता है, का यह नजारा देख लोग दंग रह गए। यह वीडियो दुबई के एक मॉल का बताया जा रहा है और इसे इंस्टाग्राम अकाउंट @globe ने शेयर किया।
वीडियो में ऊंट पैराशूट से बंधा हुआ हवा में तैरता दिख रहा है, जिसे देख मॉल में मौजूद लोग हैरत में पड़ गए और इसे अपने फोन में कैद करने लगे। अब तक इसे लाखों लोग देख और लाइक कर चुके हैं।
Viral Video: हालांकि, ऊंट का उड़ना असल में संभव नहीं है। यह AI और एडवांस टेक्नोलॉजी का कमाल है। दुबई के मॉल्स में ऐसे 'फ्लाइंग कैमल्स' शो मार्केटिंग इवेंट्स और टेक प्रदर्शनियों के लिए आयोजित किए जाते हैं। होलोग्राम और प्रोजेक्शन मैपिंग जैसी तकनीकों से ऊंट को हवा में उड़ता हुआ दिखाया जाता है, जो वास्तव में एक डिजिटल इफेक्ट होता है।
यूजर्स ने वीडियो पर मजेदार कमेंट्स किए, कोई इसे तकनीक की जीत बता रहा है तो कोई हैरानी जता रहा है। यह वीडियो आज की हाई-टेक दुनिया का एक रोचक उदाहरण है।