UP News : श्रद्धांजलि सभा में CM योगी ने पूर्व PM को किया नमन, कहा- उन्होंने हर क्षेत्र में नयापन दिखाया

UP News : लखनऊ। उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में भारत रत्न पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की सातवीं पुण्यतिथि पर श्रद्धांजलि सभा और काव्य समागम का आयोजन किया गया। इस अवसर पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने लोकभवन में उनकी प्रतिमा पर माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि अर्पित की और उनके जीवन व योगदान पर प्रकाश डाला। सीएम ने अटल जी के जीवन पर आधारित विभिन्न प्रतियोगिताओं के विजेताओं को भी सम्मानित किया।
UP News : अटल जी ने राजनीति को बनाया सेवा का माध्यम
सीएम योगी ने कहा, "अटल बिहारी वाजपेयी ने अपने छह दशक लंबे राजनीतिक जीवन में राजनीति को सेवा का माध्यम बनाया। उन्होंने हर क्षेत्र में नवाचार और उत्कृष्टता का परिचय दिया। चाहे सत्ता पक्ष हो या विपक्ष, अटल जी ने भारतीय मूल्यों, आदर्शों और विकास के मॉडल को वैश्विक मंच पर स्थापित किया।" उन्होंने बताया कि अटल जी ने बलरामपुर से अपने राजनीतिक सफर की शुरुआत की और लखनऊ से पांच बार सांसद चुने गए, साथ ही तीन बार देश के प्रधानमंत्री के रूप में नेतृत्व प्रदान किया।
UP News : अटल आवासीय विद्यालय: शिक्षा का नया मॉडल
सीएम ने अटल जी के नाम पर शुरू किए गए अटल आवासीय विद्यालयों का जिक्र करते हुए कहा, "इन विद्यालयों में 18,000 श्रमिकों के बच्चों को सभी आधुनिक सुविधाओं के साथ निःशुल्क शिक्षा दी जा रही है। लखनऊ के अटल आवासीय विद्यालय को देखकर शिक्षा के इस मॉडल की ताकत का अंदाजा लगाया जा सकता है।" उन्होंने यह भी बताया कि उत्तर प्रदेश में पहले हर क्षेत्र में कमियां थीं, लेकिन अब मेडिकल और शिक्षा जैसे क्षेत्रों में क्रांतिकारी बदलाव किए गए हैं। पांच मेधावी छात्रों को उच्च शिक्षा के लिए ब्रिटेन भेजने की योजना भी इसका हिस्सा है।
UP News : अटल जी का योगदान प्रेरणा स्रोत
सीएम योगी ने कहा कि अटल जी का जीवन और उनका स्मरण वर्तमान और भावी पीढ़ी के लिए प्रेरणा का स्रोत है। उन्होंने भारतीय राजनीति को नई दिशा दी और वैश्विक मंच पर भारत की प्रतिष्ठा को बढ़ाया। यह उत्तर प्रदेश का सौभाग्य है कि अटल जी ने इस धरती से अपने राजनीतिक जीवन की शुरुआत की और लखनऊ को अपनी कर्मभूमि बनाया।