CG Accident : तेज रफ्तार कार ने स्कूटी को मारी टक्कर, शिक्षिका की मौत, चालक गिरफ्तार

- Rohit banchhor
- 06 Sep, 2025
पुलिस ने कार चालक को गिरफ्तार कर लिया है और मामले की जांच शुरू कर दी है।
CG Accident : धमतरी। जिले में रायपुर-धमतरी नेशनल हाईवे पर शनिवार सुबह एक दुखद सड़क हादसे ने पूरे इलाके को झकझोर कर रख दिया। कुरूद थाना क्षेत्र के कोड़ेबोड के पास तेज रफ्तार कार ने स्कूटी सवार शिक्षिका नंदिनी सिन्हा को जोरदार टक्कर मार दी, जिससे उनकी मौत हो गई। पुलिस ने कार चालक को गिरफ्तार कर लिया है और मामले की जांच शुरू कर दी है।
जानकारी के अनुसार, मृतिका नंदिनी सिन्हा 38 वर्ष ग्राम कुंडेल के हायर सेकेंडरी स्कूल में शिक्षिका के पद पर कार्यरत थीं। शनिवार सुबह करीब 8.30 बजे वह अपनी स्कूटी से स्कूल जाने के लिए निकली थीं। रायपुर-धमतरी नेशनल हाईवे पर कोड़ेबोड के पास एक तेज रफ्तार कार ने उनकी स्कूटी को पीछे से टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि नंदिनी सिन्हा सड़क पर गिरकर गंभीर रूप से घायल हो गईं।
स्थानीय लोगों ने तुरंत पुलिस को सूचना दी और घायल शिक्षिका को कुरूद के सिविल अस्पताल ले जाया गया। अस्पताल में प्राथमिक उपचार के दौरान उनकी हालत नाजुक बनी रही और कुछ ही घंटों बाद उन्होंने दम तोड़ दिया।
घटना की सूचना मिलते ही कुरूद थाना पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया। हादसे का कारण बनी कार को जब्त कर लिया गया और चालक रमेश साहू 32 वर्ष, निवासी धमतरी को गिरफ्तार कर लिया गया।