UP News: सीएम योगी ने गोरखनाथ मंदिर में लगाया जनता दरबार, मौके पर किया समस्याओं का निराकरण

UP News: गोरखपुर: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ अपने दो दिवसीय दौरे पर गोरखपुर आए हुए हैं सीएम योगी आदित्यनाथ ने कल बारिश वाले क्षेत्र का हवाई निरीक्षण कर नदियों के जलस्तर का जायजा लिया। और अधिकारियों को निर्देशित किया कि वह बंधो और नदियों के जलस्तर की निगरानी करते रहे। शहरी क्षेत्र में नगर निगम की अधिकारियों को निर्देशित किया कि शहर में कहीं जल जमाव की स्थिति न उत्पन्न होने पाए।
UP News: सीएम योगी आदित्यनाथ ने सुबह पूजा अर्चना करने के बाद गौशाला गए जहां पर उन्होंने गायों की सेवा की महंत दिग्विजय नाथ स्मृति सभागार में आयोजित जनता दरबार में सीएम योगी आदित्यनाथ पहुंचे।
UP News: सीएम एक-एक फरियादी के पास खुद पहुंचे उनके प्रार्थना पत्र को लेकर मौके पर मौजूद अधिकारियों को निस्तारण करने का निर्देश दिया सीएम ने अधिकारियों को निर्देशित किया कि जो भी फरियादी आ रहे हैं उन्हें बार-बार चक्कर न काटना पड़े इसका विशेष ध्यान दिया जाए और समस्याओं का निस्तारण संतुष्टि पर किया जाए।