Breaking News
:

UP News : यूपी पुलिस में 30,000 नई भर्तियाँ, सीएम योगी का ऐलान, अग्निवीरों को 20% आरक्षण

UP News

UP News : लखनऊ: उत्तर प्रदेश में सरकारी नौकरी की चाह रखने वाले युवाओं के लिए एक बड़ी खुशखबरी सामने आई है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने घोषणा की है कि उत्तर प्रदेश पुलिस बल में जल्द ही 30,000 नए कार्मिकों की भर्ती की जाएगी। इस भर्ती प्रक्रिया को उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड शीघ्र शुरू करेगा।


सीएम योगी ने एक कार्यक्रम में यह ऐलान करते हुए बताया कि इस भर्ती में 20 प्रतिशत पद अग्निवीरों के लिए आरक्षित होंगे। उन्होंने कहा, "हमारी सरकार ने पुलिस भर्ती को पारदर्शी और निष्पक्ष बनाया है। यह नया उत्तर प्रदेश है, जहां नौकरियाँ केवल रोजगार का साधन नहीं, बल्कि विश्वास का प्रतीक हैं।"


UP News : ट्रेनिंग क्षमता में अभूतपूर्व वृद्धि


मुख्यमंत्री ने बताया कि वर्ष 2017 में उत्तर प्रदेश में पुलिस कार्मिकों की ट्रेनिंग क्षमता केवल 3,000 थी, जो आज बढ़कर 60,244 हो गई है। नए ट्रेनिंग संस्थानों के निर्माण और मौजूदा सुविधाओं के विस्तार के साथ यह उपलब्धि हासिल की गई है। योगी ने कहा, "हमने न केवल भर्ती प्रक्रिया को भ्रष्टाचार-मुक्त बनाया, बल्कि ट्रेनिंग की गुणवत्ता और क्षमता को भी कई गुना बढ़ाया है।"


UP News : तकनीक आधारित भर्ती प्रणाली


सीएम योगी ने विपक्ष पर निशाना साधते हुए कहा कि पहले भर्तियों में भाई-भतीजावाद और सिफारिश का बोलबाला था। उन्होंने कहा, "पहले नौकरियाँ पैसे और रसूख के दम पर मिलती थीं। आज हमारी सरकार ने मेरिट, पारदर्शिता और तकनीक आधारित चयन प्रक्रिया लागू की है।" अब इंटरव्यू की जगह OMR शीट और कंप्यूटर आधारित टेस्ट के जरिए चयन होता है, जो पूरी तरह समयबद्ध और निष्पक्ष है।


UP News : नया उत्तर प्रदेश, नई उम्मीदें


मुख्यमंत्री ने जोर देकर कहा कि उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती अब पारदर्शिता और निष्पक्षता का पर्याय बन चुकी है। उन्होंने कहा, "हमारी सरकार ने भर्ती प्रक्रिया को पूरी तरह से भ्रष्टाचार-मुक्त बनाया है। यह नया उत्तर प्रदेश है, जहां युवाओं को उनकी योग्यता के आधार पर अवसर मिलते हैं।"

Popular post

Live News

Latest post

You may also like

Subscribe Here

Enter your email address to subscribe to this website and receive notifications of new posts by email.

Join Us