UP News: यूपी में मानसून का रिकॉर्ड ब्रेक, 24 घंटे में 405% अधिक बारिश, लखनऊ में पिछले 7 साल में सबसे ज्यादा बारिश

- Pradeep Sharma
- 05 Aug, 2025
UP News: लखनऊ। उत्तर प्रदेश में लगातार बारिश से हालात बिगड़ते जा रहे हैं। पिछले तीन दिनों से हो रही मूसलाधार बारिश से कई जिलों में बाढ़ जैसी स्थिति है।
UP News: लखनऊ। उत्तर प्रदेश में लगातार बारिश से हालात बिगड़ते जा रहे हैं। पिछले तीन दिनों से हो रही मूसलाधार बारिश से कई जिलों में बाढ़ जैसी स्थिति है। कई जिलों में बारिश का पानी घरों में प्रवेश कर गया है।
UP News: मौसम विज्ञान विभाग ने मंगलवार को भी यूपी के 45 से अधिक जिलों में गरज-चमक के साथ भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है। यूपी में पिछले 24 घंटे में 405 प्रतिशत अधिक बारिश हुई है। प्रदेश के करीब 20 जिलों में स्कूलों को बंद कर दिया गया है।
UP News: पिछले तीन दिनों में मानसूनी सीजन की 14% बारिश
उत्तर प्रदेश में पिछले तीन दिनों में मूसलाधार बारिश हुई, जहां मानसूनी सीजन के 65 दिनों में 86% बारिश हुई, वहीं पिछले तीन दिनों में ही 56 मिमी बारिश रिकॉर्ड की गई, जो कि प्रदेश में अब तक हुई 401.9 मिली मीटर का 14% है।
UP News: पूर्वी उत्तर प्रदेश में 499% अधिक बारिश
पिछले 24 घंटे में पूर्वी उत्तर प्रदेश में अनुमानित बारिश 6.7 मिली मीटर के सापेक्ष 40.01 मिलीमीटर रिकॉर्ड की गई, जो कि सामान्य से 499% अधिक है. वहीं पश्चिमी उत्तर प्रदेश में अनुमानित बारिश 8 मिलीमीटर के सापेक्ष 32 मिलीमीटर रिकॉर्ड की गई जो कि सामान्य से 302 मिली मीटर अधिक है।
UP News: इन जिलों में भारी से बहुत भारी वर्षा होने की संभावना
मौसम विभाग ने बहराइच, लखीमपुर खीरी, सीतापुर, हरदोई, फर्रुखाबाद, सहारनपुर, शामली, मुजफ्फरनगर, मेरठ, कासगंज, बिजनौर, अमरोहा, मुरादाबाद, रामपुर, बरेली, पीलीभीत, शाहजहांपुर, संभल, बदायूं एवं आसपास के इलाकों में भारी से बहुत भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है।
UP News: इन जिलों में भारी वर्षा होने की संभावना
गोरखपुर, संत कबीर नगर, बस्ती, कुशीनगर, महाराजगंज, सिद्धार्थ नगर, गोंडा, बलरामपुर, श्रावस्ती, कन्नौज, कानपुर देहात, कानपुर नगर, उन्नाव, लखनऊ, बाराबंकी, बागपत, गाजियाबाद, हापुड़, गौतम बुद्ध नगर, बुलंदशहर, अलीगढ़, मथुरा, हाथरस, एटा, मैनपुरी एवं आसपास के इलाकों में भारी बारिश की चेतावनी जारी की गई है।