Breaking News
:

Raipur City News: डॉ. रमन सिंह ने किया विमतारा भवन का उ‌द्घाटन, विमलादेवी ताराचंद फाउंडेशन और रियल ग्रुप के सेवा संकल्प की तारीफ, साहित्यिक गतिविधियों का बनेगा केंद्र,देखें वीडियो

Raipur City News, Dr. Raman Singh, Vimtara Bhawan, Vimladevi Tarachand Foundation , Real Group

City News: रायपुर। रायपुर के शांति नगर स्थित मधुपिल्ले चौक में विमलादेवी ताराचंद फाउंडेशन द्वारा निर्मित विमलात भवन का भव्य उद्घाटन छत्तीसगढ़ विधानसभा के अध्यक्ष डॉ. रमन सिंह के कर कमलों से संपन्न हुआ। यह भवन शिक्षा, चिकित्सा, सामाजिक, सांस्कृतिक

City News: रायपुर। रायपुर के शांति नगर स्थित मधुपिल्ले चौक में विमलादेवी ताराचंद फाउंडेशन द्वारा निर्मित विमलात भवन का भव्य उद्घाटन छत्तीसगढ़ विधानसभा के अध्यक्ष डॉ. रमन सिंह के कर कमलों से संपन्न हुआ। यह भवन शिक्षा, चिकित्सा, सामाजिक, सांस्कृतिक और साहित्यिक गतिविधियों के लिए समर्पित एक अद्वितीय केंद्र के रूप में स्थापित किया गया है।


उद्घाटन समारोह में विमला देवी अग्रवाल, विधायकराजेश मूणत, पुरंदर मिश्रा, सुनील सोनी, महापौर मीनल चौबे, CSIDC अध्यक्ष राजीव अग्रवाल, पूर्व विधायक सत्यनारायण शर्मा, महिला आयोग अध्यक्ष डॉ. किरणमयी नायक, राज्य नागरिक आपूर्ति निगम अध्यक्ष संजय श्रीवास्तव, राज्य बाल संरक्षण आयोग की अध्यक्ष डॉ. वर्णिका शर्मा, पूर्व विधायक कुलदीप जुनेजा, पूर्व CSIDC अध्यक्ष छगन मुंदड़ा और रियल ग्रुप से उमेश अग्रवाल सहित अन्य गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।


रियल ग्रुप की सेवाओं को मिली सराहना


समारोह में रियल ग्रुप द्वारा संचालित सेवा प्रकल्पों—रियल स्किल्स एकेडमी, चितवन वृद्धाश्रम, रियल नर्सिंग स्कॉलरशिप, और वृन्दावन लाइब्रेरी—के लाभार्थियों को सम्मानित किया गया। रियल ग्रुप के सेवा कार्यों पर प्रस्तुत एक प्रभावशाली वीडियो ने सभी उपस्थित लोगों का ध्यान आकर्षित किया और उनकी प्रशंसा बटोरी।


समाज के बहुआयामी विकास के लिए मील का पत्थर: डॉ. रमन सिंह


मुख्य अतिथि डॉ. रमन सिंह सहित सभी गणमान्य अतिथियों ने रियल ग्रुप की जनसेवा भावना और सामाजिक उत्तरदायित्व की खुलकर सराहना की। उन्होंने इस भवन को समाज के बहुआयामी विकास के लिए एक मील का पत्थर बताते हुए रियल ग्रुप को भविष्य के लिए शुभकामनाएँ दीं।


समाज के सभी वर्गों की सहभागिता: राजेश अग्रवाल


कार्यक्रम में रियल ग्रुप के चेयरमैन राजेश अग्रवाल ने स्वागत भाषण दिया, जबकि डायरेक्टर रमेश अग्रवाल ने धन्यवाद ज्ञापन प्रस्तुत किया। कार्यक्रम का संचालन स्मिता शर्मा ने किया। समारोह में अग्रवाल समाज के वरिष्ठजन, शहर के प्रमुख उद्योगपति, समाजसेवी, शिक्षाविद, साहित्यकार, और बड़ी संख्या में गणमान्य नागरिक शामिल हुए, जिन्होंने रियल ग्रुप के सेवा संकल्प में अपनी सहभागिता दर्ज की।




Popular post

Live News

Latest post

You may also like

Subscribe Here

Enter your email address to subscribe to this website and receive notifications of new posts by email.

Join Us