CG News : बाप का कर्ज चुकाने के लिए बेटे ने रची अपनी मौत की झूठी कहानी, पुलिस ने खोला राज

- Rohit banchhor
- 25 Aug, 2025
युवक का मकसद 40 लाख रुपये की बीमा राशि हासिल करना था, जिसके लिए उसने शिवनाथ नदी के किनारे अपनी स्कूटी, जूता और मोबाइल छोड़कर लापता होने का नाटक किया।
CG News : जांजगीर-चांपा। जिले के पामगढ़ क्षेत्र के कमरीद गांव में एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है। एक युवक ने अपने पिता के कर्ज को चुकाने के लिए अपनी मौत की झूठी साजिश रची, जो बॉलीवुड फिल्मों की तर्ज पर थी। हालांकि, पुलिस की सतर्कता और सोशल मीडिया की मदद से इस साजिश का पर्दाफाश हो गया। युवक का मकसद 40 लाख रुपये की बीमा राशि हासिल करना था, जिसके लिए उसने शिवनाथ नदी के किनारे अपनी स्कूटी, जूता और मोबाइल छोड़कर लापता होने का नाटक किया।
क्या है पूरा मामला?
19 अगस्त को तनौद निवासी तिलक राम श्रीवास ने पामगढ़ थाने में अपने बेटे कौशल श्रीवास के लापता होने की शिकायत दर्ज की थी। पुलिस ने जांच शुरू की तो शिवनाथ नदी के पास कौशल की स्कूटी, जूता और मोबाइल फोन बरामद हुआ, जिससे प्रथम दृष्टया यह प्रतीत हुआ कि युवक नदी में डूब गया। डीआरएफ और एसडीआरएफ की टीमें तुरंत रेस्क्यू ऑपरेशन में जुट गईं, लेकिन कोई सुराग नहीं मिला।
बीमा राशि के लिए रची साजिश-
जांजगीर-चांपा के एसपी विजय कुमार पांडेय और एएसपी उमेश कश्यप के नेतृत्व में पुलिस ने जांच शुरू की। जांच में पता चला कि कौशल श्रीवास ने अपने पिता के 1 लाख रुपये के कर्ज को चुकाने के लिए यह सारा नाटक रचा था। कौशल ने अपने नाम पर 40 लाख रुपये का लाइफ इंश्योरेंस कराया था, जो उसकी मृत्यु के बाद परिजनों को मिलना था। इस राशि को हासिल करने के लिए उसने अपनी मौत की झूठी कहानी गढ़ी और नदी किनारे सबूत छोड़कर दिल्ली भाग गया।
इंस्टाग्राम ने खोला राज-
पुलिस की साइबर सेल ने जांच को आगे बढ़ाया तो 20 अगस्त को कौशल का इंस्टाग्राम अकाउंट एक्टिव पाया गया। उसने दिल्ली में रहने वाले एक दोस्त को मैसेज कर अपनी लोकेशन की जानकारी दी थी। हालांकि, दोस्त ने उसे अपने साथ रखने से मना कर दिया। इसके बाद कौशल बिलासपुर लौट आया और किसी अन्य व्यक्ति के फोन से अपने भाई को संपर्क किया। भाई ने यह जानकारी पुलिस को दी, जिसके बाद पुलिस ने कौशल को बिलासपुर से पकड़ लिया।
पूछताछ में कबूला सच-
पुलिस पूछताछ में कौशल ने सारी साजिश का खुलासा किया। उसने बताया कि पिता के कर्ज और घर की आर्थिक तंगी से छुटकारा पाने के लिए उसने यह षड्यंत्र रचा था। वह चाहता था कि उसकी फर्जी मृत्यु के बाद बीमा राशि से कर्ज चुकाया जाए। पुलिस ने कौशल के खिलाफ धोखाधड़ी और साजिश रचने का मामला दर्ज किया है और आगे की जांच जारी है।