Atalapuram Township: आगरा की नई अटलपुरम टाउनशिप का शुभारंभ आज, लाॅटरी से मिलेंगे प्लाॅट, जानें आवेदन की प्रक्रिया

Atalapuram Township: लखनऊ: आगरा में बहुप्रतीक्षित अटलपुरम टाउनशिप का इंतजार खत्म हुआ। मंगलवार को दोपहर 2 बजे मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ आयुक्त सभागार में इस टाउनशिप का उद्घाटन करेंगे। इसके तुरंत बाद भूखंडों के लिए ऑनलाइन पंजीकरण शुरू होगा, और आवंटन लॉटरी के माध्यम से किया जाएगा। ग्वालियर हाईवे पर 138 हेक्टेयर में 22.42 अरब रुपये की लागत से तीन चरणों और 11 सेक्टरों में यह टाउनशिप विकसित होगी।
Atalapuram Township: आगरा विकास प्राधिकरण (एडीए) ने 36 साल बाद नई आवासीय योजना लॉन्च की है। इससे पहले 1989 में शास्त्रीपुरम और कालिंदी विहार योजनाएं शुरू हुई थीं। अटलपुरम के पहले चरण में 3 सेक्टर हैं, जिनमें सेक्टर-1 में 322 भूखंड शामिल हैं। एडीए अध्यक्ष शैलेंद्र कुमार सिंह ने बताया कि यह टाउनशिप मुख्यमंत्री शहरी विस्तारीकरण योजना के तहत बन रही है, जो निवासियों को अत्याधुनिक सुविधाओं के साथ सुरक्षित और स्वच्छ आवास प्रदान करेगी। एडीए उपाध्यक्ष एम अरुन्मोली ने कहा कि यह स्मार्ट जीवनशैली की दिशा में महत्वपूर्ण कदम है।
Atalapuram Township: अटलपुरम, ककुआ और भांडई गांव में स्थित है, जो ताजमहल से 12 किमी और हवाई अड्डे से 15 किमी दूर है। यह ईदगाह बस स्टैंड और कैंट रेलवे स्टेशन से भी 12 किमी की दूरी पर है। टाउनशिप को एनएच-44 और इनर रिंग रोड के माध्यम से लखनऊ व नोएडा एक्सप्रेस-वे से जोड़ा जाएगा।
Atalapuram Township: पंजीकरण के लिए सामान्य वर्ग को भूखंड मूल्य का 10% और आरक्षित वर्ग को 5% जमानत राशि जमा करानी होगी। ब्रोशर शुल्क 1100 रुपये है। ऑनलाइन आवेदन www.adaagra.org.in और https://janhit.upda.in पर उपलब्ध होंगे। लॉटरी में असफल होने पर जमानत राशि वापस होगी।