Tesla का शोरूम अब दिल्ली में भी, इस तारीख को होगी ओपनिंग

Tesla Showroom in India: नई दिल्ली। अरबपति एलॉन मस्क की इलेक्ट्रिक व्हीकल कंपनी टेस्ला अब दिल्ली में भी अपना शोरूम खोलने जा रही है। इसकी ओपनिंग 11 अगस्त को होगी। यह कंपनी का भारत में दूसरा शोरूम होगा। पहला शोरूम मुंबई में 15 जुलाई 2025 को खुल चुका है। टेस्ला के ऑफिशियल इनवाइट के अनुसार, दिल्ली में नया टेस्ला एक्सपीरियंस सेंटर, एरोसिटी, वर्ल्डमार्क 3 बिल्डिंग में होगा।
कंपनी वर्तमान में भारत में अपनी कारों का केवल मॉडल Y ही उपलब्ध करा रही है, जिसकी शुरुआती कीमत 59.89 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) है। मुंबई में इसका शोरूम 4,000 वर्ग फुट में फैला हुआ है और बांद्रा कुर्ला कॉम्प्लेक्स (बीकेसी) में मेकर मैक्सिटी मॉल में है।
Tesla Showroom in India: पहली चार्जिंग फैसिलिटी भी शुरू
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार टेस्ला ने 4 अगस्त को देश में अपनी पहली चार्जिंग फैसिलिटी शुरू कर दी। कंपनी ने बयान में कहा कि बांद्रा-कुर्ला कॉम्प्लेक्स में वन बीकेसी में स्थापित टेस्ला चार्जिंग स्टेशन में 4 वी4 सुपरचार्जिंग स्टॉल (डीसी चार्जिंग) और 4 डेस्टिनेशन चार्जिंग स्टॉल (एसी चार्जिंग) हैं। सितंबर तिमाही तक लोअर परेल, ठाणे और नवी मुंबई में ऐसी 3 और फैसिलिटी शुरू करने का प्लान है।