Share Market: शेयर बाजार ने लाल निशान में शुरू किया कारोबार, सेंसेक्स 80.49 अंक लुढ़का, निफ्टी में भी नुक्सान

Share Market: मुंबई: भारतीय शेयर बाजार ने मंगलवार को कमजोरी के साथ कारोबार शुरू किया। बीएसई सेंसेक्स 80.49 अंकों (0.10%) की गिरावट के साथ 80,938.23 पर खुला, जबकि एनएसई निफ्टी 50 मामूली 3.20 अंकों (0.01%) के नुकसान के साथ 24,719.55 पर रहा। सोमवार को बाजार ने सकारात्मक शुरुआत की थी, जहां सेंसेक्स 170.12 अंकों की तेजी के साथ 80,788.63 और निफ्टी 32.10 अंकों की बढ़त के साथ 24,598.85 पर खुला था।
Share Market: सेंसेक्स की 30 में से 15 कंपनियों के शेयर हरे निशान में खुले, जबकि 15 लाल निशान में रहीं। निफ्टी 50 में 27 कंपनियों ने तेजी दिखाई, और 23 ने गिरावट दर्ज की। अल्ट्राटेक सीमेंट के शेयर 0.68% की बढ़त के साथ शीर्ष पर रहे, जबकि इंफोसिस 0.70% की गिरावट के साथ सबसे पीछे रहा। भारती एयरटेल (0.60%), एनटीपीसी (0.45%), और टाइटन (0.42%) जैसे शेयरों ने बढ़त हासिल की। दूसरी ओर, टेक महिंद्रा (0.65%), रिलायंस इंडस्ट्रीज (0.33%), और एक्सिस बैंक (0.40%) नुकसान में रहे। निवेशकों की नजर वैश्विक संकेतों और घरेलू आर्थिक आंकड़ों पर बनी हुई है।